आयुष्मान खुराना ने शर्टलेस होकर गाया 'कल्ले कल्ले' सॉन्ग, फैन्स बोले- दिल से गाते हो आप- देखें Video

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का यह नया अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
आयुष्मान खुराना ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लिए अगर ये कहा जाए कि वो मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. ये हम सभी जानते हैं कि अपनी लाजवाब एक्टिंग से फिल्मों में छा जाने वाले आयुष्मान खुराना बहुत अच्छे सिंगर भी हैं. कई फिल्मों में आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज दी है जिसे लोगों का बेतहाशा प्यार मिला है. अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपना जादू बिखेर रहा है. इस वीडियो में आयुष्मान गिटार हाथ में लिए हुए 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'कल्ले कल्ले' गाते हुए नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड में फैंस जितना आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एक्टिंग पर फिदा हैं उतना ही प्यार वो उनकी आवाज से भी करते हैं. यही वजह है कि अक्सर फैंस को आयुष्मान खुराना के गानों का इंतजार रहता है. सोशल मीडिया पर फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आयुष्मान गिटार बजाकर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग, 'कल्ले कल्ले' गाया और कैप्शन ने बताया कि उन्हें इस गाने से प्यार हो गया है. इस वीडियो में आयुष्मान शर्टलेस हैं और शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. आयुष्मान ने उल्टी टोपी लगा रखी है और आंखों पर चश्मा लगा हुआ है. हमेशा की तरह आयुष्मान हैंडसम हंक लग रहे हैं  आपको बता दें कि फिल्म में इस गाने को सचिन-जिगर और प्रिया ने गाया है और फ़िल्म 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने जिम के बाद अपना ये वीडियो बनाकर अपलोड किया है. आयुष्मान को गाते हुए देखकर इस गाने के सिंगर जिगर सरवैया खुद को आयुष्मान की तारीफ करने से रोक नहीं पाए. जिगर ने आयुष्मान खुराना के कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'भाई कितना दिल से गाते हो यार आप'. वहीं इस गाने की फीमेल सिंगर प्रिया सरवैया ने कमेंट बॉक्स पर लिखा 'M gonna cry, need full male version in ur voice'. वहीं इस गाने को सुनकर फैंस आयुष्मान खुराना पर प्यार की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कास्ट में आयुष्मान खुराना बन पाता वहीं दूसरी फैन ने लिखा कि, 'आप और आपकी आवाज दोनों से मुझे बार-बार प्यार हो जाता है'.  एक फैन ने ये भी लिखा कि, 'आपके इस गाने ने मेरा दिन बना दिया है.

Advertisement

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे