India vs New Zealand: इंडिया जीती चैंपियंस ट्रॉफी, शूटिंग बीच में रुकवाकर बॉर्डर एक्टर ने खूब मनाया जश्न

9 मार्च को सभी की नजरें इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के मैच पर अटकी हुई थीं. लोगों ने अपने काम भी बीच में छोड़ दिए थे. ऐसा ही एक वीडियो आयुष्मान खुराना ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आयुष्मान खुराना का वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर्स हों या आम इंसान हर किसी में क्रिकेट को लेकर जुनून अलग ही देखने को मिलता है. 9 मार्च को आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का फिनाले इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच था. इस मैच को देखने के लिए लोग अपने काम छोड़-छोड़कर बस टीवी के आगे बैठ गए थे या तो लोगों ने पहले काम निपटा लिए थे नहीं तो बाद के लिए रख दिए थे. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी शूटिंग कर रहे थे और मैच देखने के लिए उन्होंने ने भी शूट बीच में रोक दिया था. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

आयुष्मान खुराना ने शेयर किया वीडियो


आयुष्मान खुराना ने सेट से अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें सभी लोग फोन में मैच देखते नजर आ रहे हैं और हूटिंग कर रहे हैं. जैसे ही इंडिया मैच जीत जाती है उसके बाद सभी लोग अपने काम पर लग जाते हैं और चियर कर रहे हैं. आयुष्मान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- शूट रुक जाती है जब इंडिया जीत जाता है. आयुष्मान का ये वीडियो बहुत मजेदार है. लोग इस पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट
आयुष्मान खुराना के वीडियो पर एक फैन ने लिखा- शूटिंग भी ऐसे होगी- थांबा थांबा... इंडिया जीत गई. एक ने लिखा- मेरी खुशी भी ऐसी ही थी. एक ने लिखा- मैच देखकर मजा ही आ गया. आयुष्मान के इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना जल्द ही रश्मिका मंदाना के साथ थामा में नजर आने वाले हैं. ये हॉरर -कॉमेडी फिल्म होने वाली है. थामा दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आयुष्मान ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. आयुष्मान का हाल ही में एक हरियाणवी गाना रिलीज हुआ है. इस गाने का नाम छोरा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से पहले Prashant Kishor को Pappu Yadav ने दे डाली ये चुनौती | Bihar News