NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च पर आयुष्मान खुराना- मैंने सरस्वती पर ज्यादा ध्यान दिया है, लक्ष्मी अपने आप आ जाती है

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सिनेमा को लेकर अपनी राय रखी और बताया कि किस तरह से फिल्में बदल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NDTV के राजस्थान चैनल लॉन्च पर आयुष्मान खुराना
नई दिल्ली:

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सिनेमा को लेकर अपनी राय रखी और बताया कि किस तरह से फिल्में बदल रही है. उन्होंने ओटीटी के आने के बाद सिनेमा में आने वाले बदवालों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने सरस्वती पर ज्यादा ध्यान दिया है, लक्ष्मी अपने आप आ जाती है. ऐसा मेरे पिता कहते थे. यही नहीं, जब उनसे कुछ सुनाने को लिए कहा गया तो बॉलीवुड एक्टर ने बताया कि किस तरह बचपन में उनके पापा अकसर मेहमानों के सामने कुछ परफॉर्म करने के लिए कहते थे. इस तरह मुझे इसकी आदत पड़ गई है. इस मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता मुखौटे सुनाई. आयुष्मान खुराना ने ओटीटी पर कहा कि ये हर किसी के लिए है. ओटीटी का 10 साल का चेंज 2 साल में आ गया. हर बर्थडे पार्टी डांस  करते और गाना सुनाते थे. आयुष्मान खुराना ने कहा कि बॉलीवुड पर राजस्थान की गहरी छाप है.

बता दें कि हाल ही में आयुष्मान खुराना की ड्रीमगर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. इस मूवी में आयुष्मान खुराना एक बार फिर पूजा के किरदार में नजर आए हैं. 

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के मौके पर एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से खास बातचीत में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान बदल नहीं रहा, बदल चुका है. पहले राजस्थान काफी पिछड़ा हुआ था. हमारी चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी है. बीजेपी को मालूम होना चाहिए कि इस बार पाला किससे पड़ा है, इस बार कांग्रेस 156 सीटें जीतेगी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Sambhal में फिर चला Yogi का Bulldozer, 80 घरों पर लग गए निशान | UP News | Muslims | UP