NDTV के राजस्थान चैनल लॉन्च पर आयुष्मान खुराना
नई दिल्ली:
NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सिनेमा को लेकर अपनी राय रखी और बताया कि किस तरह से फिल्में बदल रही है. उन्होंने ओटीटी के आने के बाद सिनेमा में आने वाले बदवालों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने सरस्वती पर ज्यादा ध्यान दिया है, लक्ष्मी अपने आप आ जाती है. ऐसा मेरे पिता कहते थे.
Featured Video Of The Day
Arbaeen Walk: करबला में ISIS के 22 आतंकी हुए गिरफ्तार, अरबईन वॉक पर करने वाले थे हमला | Imam Hussein