आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आयुष्मान इस फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से कर रहे हैं. फिल्म 7 जुलाई को सिनामेघरों में रिलीज होगी. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें दिन की बजाय रात में शूटिंग करना पसंद है. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "मैं नाईट पर्सन हूं. मुझे हमेशा रात की शांति और सुकून में आनंद मिलता है".
आयुष्मान ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, "जब मैं रात में सेट पर होता हूं तो सबसे ज्यादा जीवंत महसूस करता हूं. वहीं कुछ लोगों को रात में शूटिंग करना मुश्किल लगता है. मैं सभी का उत्साह बढ़ाने के लिए और रात को जवां बनाए रखने के लिए आमतौर पर उनसे बातें करता हूं. रात के शूट को मैं एन्जॉय करता हूं". इतना ही नहीं, आयुष्मान ने मूनलाइट की खूबसूरती के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मुझे चांद से प्यार है. मैं एक सेलेनोफाइल (जो चंद्रमा में रूचि रखता है) हूं और मून मुझे गहराई से प्रेरित करता है".
एक्टर आगे कहते हैं, "आमतौर पर मैं सेट पर इधर-उधर घूमता रहता हूं और खुद को एन्जॉय करता हूं. मैं लेट नाइट ही अपने गाने और कविताएं लिखता हूं. जब पूरी दुनिया सो रही होती है, तब मैं अपने दिमाग को काफी प्रोडक्टिव पाता हूं". बता दें, फिलहाल एक्टर 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. आखिरी बार उन्हें 'डॉक्टर जी' में रकुलप्रीत सिंह के साथ देखा गया था.