ड्रीम गर्ल 2 एक्टर आयुष्मान खुराना को NDTV ने किया सम्मानित, एक्टर ने लिखी ये बात 

ड्रीम गर्ल 2 एक्टर आयुष्मान खुराना ने एनडीटीवी द्वारा दिए गए अवॉर्ड के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ड्रीम गर्ल 2 एक्टर आयुष्मान खुराना ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

ड्रीम गर्ल 2 की कामयाबी का जश्न मना रहे आयुष्मान खुराना इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसी बीच एक्टर को एनडीटीवी राजस्थान के लॉन्चिंग इवेंट में उन्होंने अपने दिल की बातें भी कहीं. इसके अलावा उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया, जिसका शुक्रिया अदा करते हुए आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. वहीं फैंस ने भी पोस्ट पर खूब प्यार लुटाया है.  आयुष्मान खुराना ने NDTV द्वारा सामाजिक जागरुकता फैलाने के लिए दिए गए अवॉर्ड के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, प्रिय बड़े स्क्रीन दर्शकों - "मैंने तेरे दिल में घर है बनाया" #Dreamgirl2 पर आपके द्वारा बरसाए गए प्यार के लिए धन्यवाद. सामाजिक प्रभाव का सितारा. इस अभिनंदन के लिए धन्यवाद एनडीटीवी और एनडीटीवी राजस्थान के लॉन्च के लिए बधाई.

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सिनेमा को लेकर अपनी राय रखी और बताया कि किस तरह से फिल्में बदल रही है. उन्होंने ओटीटी के आने के बाद सिनेमा में आने वाले बदवालों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने सरस्वती पर ज्यादा ध्यान दिया है, लक्ष्मी अपने आप आ जाती है. ऐसा मेरे पिता कहते थे. यही नहीं, जब उनसे कुछ सुनाने को लिए कहा गया तो बॉलीवुड एक्टर ने बताया कि किस तरह बचपन में उनके पापा अकसर मेहमानों के सामने कुछ परफॉर्म करने के लिए कहते थे. इस तरह मुझे इसकी आदत पड़ गई है. इस मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता मुखौटे सुनाई.

इसके अलावा लाइव इंटरव्यू में ड्रीम गर्ल 2 की पूजा की तरह आवाज निकालकर सभी को आयुष्मान खुराना ने हैरान कर दिया है. इसके साथ एक्टर ने यह भी बताया है कि वह अपने कॉलेज टाइम में अपनी गर्लफ्रेंड के घर कॉल करते हुए लड़की की आवाज निकालते थे. बता दें, बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 100 करोड़ की कमाई हासिल करने की तैयारी कर रही है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने यह आंकड़ा पहले ही हासिली कर लिया है. वहीं फिल्म की लगातार कमाई जारी है.