ड्रीम गर्ल की पूजा को पठान ने किया कॉल, वीडियो में देखें कैसे दोनों के बीच हुई रोमांटिक बातचीत

हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ड्रीम गर्ल की 'पूजा' के किरदार में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पठान और पूजा के बीच हुई मजेदार बातचीत, देखें वीडियो
नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ड्रीम गर्ल की 'पूजा' के किरदार में नजर आए. इस वीडियो में आयुष्मान खुराना लड़की के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूजा को पठान का कॉल आता है, जिसके बाद दोनों अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करने लगते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूजा बनी आयुष्मान खुराना को पठान यानी कि शाहरुख खान का कॉल आता है. वीडियो में शाहरुख की आवाज सुनाई देती है. वे कहते हैं कि जल्द ही मेरी जवान आ रही है, जिस पर आयुष्मान कहते हैं कि जल्द ही मेरी जवानी भी आ रही है. आयुष्मान वीडियो में बताते हैं कि उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 7 जुलाई को आ रही है. इसके बाद वे डांस करने लगते हैं. हालांकि इसमें आयुष्मान का पूरा चेहरा तो नहीं दिखाई देता, लेकिन लड़की के अवतार में उनकी झलक जरूर देखने को मिलती है. 

Advertisement

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, "पूजा जैसा न कोई दूजा". तो एक अन्य फैन ने लिखा है, "इसे कहते हैं मार्केटिंग. 3 फिल्म प्रमोट कर दिया". एक और यूजर लिखते हैं, "लगता है कि इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो है". 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के आरोप पर UP Election Commission ने दिया जवाब, दावे को बताया गलत
Topics mentioned in this article