Dream Girl 2 में आयुष्मान खुराना को सपोर्ट करने एक साथ आएंगी इंडस्ट्री की सभी पूजा, ये है मेकर्स का मेगा प्लान

ड्रीम गर्ल 2 में पूजा का किरदार इंडस्ट्री में सनसनी पैदा कर रहा है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स बॉलीवुड से जुड़ी सभी पूजा को एक छत के नीचे लाने की योजना बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dream Girl 2 को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स का बड़ा प्लान
नई दिल्ली:

साल की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी एंटरटेनर ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है और इसके लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर और गानों के रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों के बीच बज बना हुआ है. खासकर आयुष्मान खुराना के लुक्स की जमकर चर्चा हो रही है. ड्रीम गर्ल में तो सिर्फ पूजा की आवाज के लोग दीवाने हो गए थे, जबकि अबकी बार पूजा उर्फ आयुष्मान खुराना को लड़की के लुक में दिखाया जा रहा है. फिल्म प्रमोशन का सेंटर पूजा है, ऐसे में फिल्म के मेकर्स इंडस्ट्री की सभी पूजा को एक साथ लाने पर विचार कर रहे हैं.

एक छत के नीचे आएंगी इंडस्ट्री की सभी पूजा

पूजा का किरदार इंडस्ट्री में सनसनी पैदा कर रहा है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स बॉलीवुड से जुड़ी सभी पूजा को एक छत के नीचे लाने की योजना बना रहे हैं और जिन नामों पर चर्चा हो रही है वो हैं पूजा हेगड़े, पूजा बनर्जी, पूजा बत्रा, पूजा भट्ट, पूजा दीक्षित और पूजा गोर. हालांकि, इस बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन अटकलें तेज हैं कि मेकर्स इस बार कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

आयुष्मान के अलावा दिखेंगे ये सितारे

आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है. एकता कपूर और शोभा कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे हैं. इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी और अन्नू कपूर भी सहायक भूमिकाओं में हैं. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: सिंधु के पानी पर तिलमिला रहे Shehbaz Sharif की भारत को गीदड़भभकी