Republic Day परेड देखने दिल्ली पहुंचे थे आयुष्मान खुराना, देश के जवानों के साथ दिए पोज

आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस लाइव में भाग लेते हुए तस्वीरों और एक वीडियो शेयर की. पोस्ट किए गए पहले वीडियो में आयुष्मान हेलीकॉप्टरों को उड़ते हुए देखकर ताली बजाते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आयुष्मान खुराना
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति और उत्सव की माहौल से भर हुआ था. आज 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू होने के खास उपलक्ष में मनाते हैं. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी आज नई दिल्ली में ऐतिहासिक 75वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए. इसके कुछ घंटों बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं. आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस लाइव में भाग लेते हुए तस्वीरों और एक वीडियो शेयर की. पोस्ट किए गए पहले वीडियो में आयुष्मान हेलीकॉप्टरों को उड़ते हुए देखकर ताली बजाते दिख रहे हैं. बैग्राउंड में लाइव परेड और भीड़ दिख रही है. लास्ट फोटो में 'ड्रीम गर्ल 2' एक्टर सेना के जवानों के साथ पोज देते दिख रहे हैं.

उन्होंने पोस्ट के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, “भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड को देखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए जब मैं हर साल अपने पूरे परिवार के साथ इसे दूरदर्शन पर देखा करता था! आज पुराने दिन याद आ रहे हैं. जय हिन्द!"

Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड से पहले आयुष्मान अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और सुभाष घई समेत कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी मौजूद थे. आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे. इसके अलावा अगर पिंकविला की रिपोर्च की मानें तो आयुष्मान खुराना की बातचीत जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर-2 के लिए भी हो रही हैं. हालांकि इस बारे में ज्यादा अपडेट नहीं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News