Video: मां का हाथ पकड़े दिखे आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना, फैन्स ने की तारीफ

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना मां का हाथ पकड़े एयरपोर्ट पर आते दिखे. फैन्स बोले बेटे हों तो ऐसे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मां के साथ आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना
नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना अपनी मां पूनम खुराना के साथ चंडीगढ़ से मुंबई लौट आए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खुराना ब्रदर्स अपनी मां पूनम का हाथ पकड़े एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. तीनों आपस में बात करते और मुस्कुराते दिख रहे हैं. अपारशक्ति मां से कुछ पूछते हैं इसके बाद वह हंसते हुए सिर हिलाती हैं. इनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है और लोग इन भाइयों की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं इनमें किसी अपने को खोने का गहरा दुख देख सकती हूं. भगवान इनका खयाल रखें. एक यूजर ने लिखा, दोनों बेटे अपना फर्ज निभाते हुए बहुत अच्छे लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इससे पता चलता है कि इनकी परवरिश कितनी अच्छी हुई है. ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो पर हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जाहिर किया.

बता दें कि 19 मई 2023 को आयुष्मान खुराना के पिता एस्ट्रोलॉजर पी खुराना ने अंतिम सांसें लीं. आयुष्मान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी थी. इसके बाद आयुष्मान ने एक इमोशनल नोट लिखा था. उन्होंने लिखा, मां का खयाल रखना है और हमेशा साथ रहना है. पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से. पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पापा बहुत दूर और बहुत करीब हैं हमारे. इस मैसेज को देखकर उनके फैन्स भी इमोशनल हो गए थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 Ground Report: RJD दफ्तर में टिकट के लिए मेला! अतरंगी लोग भी पहुंचे | Patna