आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने बेटे विराजवीर (Virajveer) के बर्थडे पर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने बेटे को बर्थडे विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे बेटा. तुम में मैं खुद को देखता हूं'. तुम्हारा अपना व्यक्तित्व है. तुम अपने ही विचारों में खोए रहते हो. मैंने देखा है तुम्हें म्यूजिक से बहुत प्यार है. मुझे याद है कि न्यू ईयर की शाम जब सभी बच्चे इधर- उधर खेल रहे थे तो तुम अकेले बैठकर चांद को निहार रहे थे. तुम्हारे भीतर का कलाकार अकसर मुझे दिख जाता है. आयुष्मान ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिस पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने भी बेटे को बर्थडे विश करते हुए लिखा- : "जन्मदिन मुबारक हो मेरा पहला जन्म. आपको मेरी आंखें मिलीं, लेकिन मैं चाहती हूं कि आपका खुद का एक विजन हो. आपको मेरे बालों का रंग मिला है, लेकिन मेरी इच्छा है कि आपके पास शेयर करने के लिए कुछ रहे. प्यार और मानवता चारों ओर फैलाएं, आप सबके साथ रहकर भी खुद को हमेशा यूनिक रखें.
आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और ताहिरा कश्यप एक दूसरे से कॉलेज में मिलें. काफी साल तक डेट करने के बाद साल 2008 नवंबर में दोनों ने शादी कर ली. वर्कफ्रंट की बात करें आयुष्मान खुराना आखिरी बार शूजीत सरकार की फिल्म गुलाबो सीताबो में नजर आए थे जिसमें अमिताभ बच्चन भी थे. कोरोनावायरस महामारी के दौरान डिजिटल रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली कुछ फिल्मों में से थी. आयुष्मान की आने वाली फिल्में चंडीगढ़ करे आशिकी और डॉक्टर जी हैं.