वॉन्टेड एक्ट्रेस आयशा टाकिया की वो तस्वीरें, जिनके कारण इंस्टाग्राम करना पड़ा डिलीट

सलमान खान की एक्ट्रेस आयशा टाकिया हाल ही में ट्रोल हुईं थीं, जिसका कारण उनकी लेटेस्ट तस्वीरें थीं. इनमें उनका बदला लुक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आयशा टाकिया इन तस्वीरों के कारण हुईं ट्रोल
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान की वॉन्टेड में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं, जिसके चलते सिल्वर स्क्रीन पर फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. हालांकि उनकी इंस्टाग्राम पर वायरल तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहती हैं, जिसका कारण उनका बदला लुक है. यह लुक फैंस को ही नहीं ट्रोलर्स का भी ध्यान खींचता नजर आता है. इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसके कारण वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं और उन्हें कथित तौर पर इंस्टाग्राम डिलीट करना पड़ा. हालांकि अब वह सोशल मीडिया पर वापस एक्टिव हो गई हैं और ट्रोलर्स को जवाब देती दिख रही हैं.  

दरअसल, हाल ही में एक वीडियो आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह इंडियन लुक में अपनी नजर आईं. क्लिप में वह ब्लू साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी कैरी करते हुए दिखीं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने सलाम ए इश्क कैप्शन में लिखा. वहीं इसी लुक में अन्य  वीडियो में उन्होंने हार्ट इमोजी कैप्शन में दी. 

इसके बाद जो ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हुआ तो रुका नहीं और एक्ट्रेस ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया. हालांकि एक दिन बाद उन्होंने अकाउंट फिर से बहाल कर दिया. जबकि उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए लिखा, "क्या आपने देखा कि मैंने कैसे जवाब नहीं दिया? बहुत सावधान, बहुत प्यारी, बहुत विनम्र." 

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें वह मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आईं. इस पोस्ट को देखकर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं. इतना ही नहीं वह ट्रोलर्स की बातों पर ध्यान ना देने की बात कहते दिख रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में वोटचोरी के दावे के सामने 3 लाख संदिग्ध विदेशी?