शक्ल-सूरत पर सवाल उठाने वालों पर भड़कीं वॉन्टेड एक्ट्रेस, फिल्मों में वापसी को लेकर आयशा टाकिया ने कह दी बड़ी बात

Ayesha Takia Reacts To Trolls: सलमान खान की वॉन्टेड में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने उनके लुक्स का मजाक उड़ाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की हीरोइन आयशा टाकिया ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास
नई दिल्ली:

Ayesha Takia Reacts To Trolls: टार्जन और वॉन्टेड जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव नहीं दिखतीं. लेकिन हाल ही में वह एयरपोर्ट पर पैपराजी द्वारा स्पॉट हुई थीं, जिसमें उनके बदले लुक ने फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं ट्रोलर्स को ट्रोल करने का मौका दे दिया था. वहीं कई लोगों ने उनके अपीयरेंस को प्लास्टिक सर्जरी से जोड़ कर खूब ट्रोल करना शुरु कर दिया. इसी बीच एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

आयशा ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि वह मेडिकल इमरजेंसी के लिए गोवा जा रही थीं. उन्होंने लिखा, “यह कहने की जरूरत है, दो दिन पहले गोवा पहुंची थी. मेरे परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी थी. मेरी बहन सचमुच अस्पताल में है. इस सब के बीच, मुझे याद है कि उड़ान भरने से पहले कुछ लोगों ने मुझे रोका था और कुछ सेकंड के लिए उनके लिए पोज़ दिया था. इसके बाद पता चला कि देश में मेरी शक्ल-सूरत पर सवाल उठाने के अलावा कोई और जरुरी मुद्दा नहीं है.''

गौरतलब है कि फाल्गुनी पाठक के गाने मेरी चुनर उड़ उड़ जाए से आयशा टाकिया टाइमलाइट में आईं औऱ फिर टार्ज़न: द वंडर कार से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर दिल मांगे मोर!!!, डोर, नो स्मोकिंग, वांटेड, सलाम-ए-इश्क और पाठशाला जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं. लेकिन 2011 की फिल्म मॉड के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. वहीं आयशा ने रेस्तरां मालिक फरहान आजमी से शादी की, जो कि राजनेता अबू आज़मी के बेटे भी हैं. दोनों का एक बेटा मिखाइल भी है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत