मैं शादी करने वाली थी... आयशा जुल्का ने जब एक साल इंडस्ट्री से लिया था ब्रेक, वजह का बाद में किया था खुलासा

आयशा जुल्का बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. अपनी मासूमियत की वजह से वो जानी जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आयशा जुल्का ने जब एक साल इंडस्ट्री से ब्रेक
नई दिल्ली:

आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में मासूम सी अंजलि का किरदार निभाने वाली आयशा जुल्का इस फिल्म के बाद से हर जगह छा गई थीं. आयशा का अंदाज और एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है मगर एक टाइम ऐसा था जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया था. आयशा ने एक वीडियो में फिल्मों से ब्रेक लेने के पीछे की वजह बताई थी.

इस वजह से लिया था ब्रेक

आयशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने फिल्में साइन करना बंद कर दिया था क्योंकि मैं शादी करने वाली थी. जब शादी का कोई प्लान नहीं है तो मैं यहां वापस आ गई हूं. उस समय आयशा अरमान कोहली से शादी करने वाली थीं मगर उनका रिश्ता टूट गया था. जिसके बाद उन्होंने समीर वशी से शादी की थी.

लंबे समय तक अरमान को किया था डेट

आयशा और अरमान कोहली ने साथ में कोहरा और अनाम जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. आयशा और अरमान ने डेटिंग के बाद शादी करने का प्लान भी बना लिया था.अरमान से शादी करने के लिए आयशा ने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ने तक का फैसला कर लिया था. मगर फिर उनका रिश्ता टूट गया और एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में वापसी कर ली.

शादी टूटने के बाद जब आयशा ने वापसी की थी तो वो हर जगह छा गई थीं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. आयशा ने एक था राजा एक थी रानी, कुर्बान, संग्राम, रंग जैसी कई फिल्मों मे काम किया है. हर बार आयशा की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है. अब आयशा एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं मगर वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Trump की Diet Coke और Junk Food की लत पर Health Secretary का बयान - ये कैसे जिंदा हैं अब तक?
Topics mentioned in this article