ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता, अभिनेत्री काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. वे 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देब मुखर्जी का हुआ निधन
नई दिल्ली:

प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता, अभिनेत्री काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. वे 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था, लेकिन आज सुबह होली के दिन उनका निधन मुंबई स्थित उनके घर पर सोते हुए हुआ. निधन के समय की जानकारी एक करीबी रिश्तेदार ने एबीपी न्यूज को दी. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा.

'नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल' का आयोजन करते थे देब मुखर्जी

देब मुखर्जी लंबे समय से 'नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल' का आयोजन कर रहे थे, जो मुंबई के सबसे बड़े दुर्गोत्सवों में से एक है. इस आयोजन में हर साल बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं. काजोल और रानी मुखर्जी अक्सर इस पूजा के आयोजन में अपने चाचा की मदद करती थीं. देब मुखर्जी के परिवार में उनके भाई जॉय मुखर्जी, जो अभिनेता थे, और भाई शोमू मुखर्जी की शादी काजोल की मां तनूजा से हुई थी. इस तरह देब काजोल के बेहद करीबी रिश्तेदार थे, और दुर्गा पूजा के दौरान उन्हें काजोल से अक्सर स्नेह दिखाते हुए देखा जाता था.

इन फिल्मों में आए नजर 

देब मुखर्जी ने 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में अभिनय किया, हालांकि उन्हें विशेष सफलता नहीं मिली. वे फिल्मों जैसे कराटे (1983), बातों बातों में (1979), हैवान (1977), किंग अंकल (1993), और आंसू बने अंगारे (1993) में नजर आए थे. उनका निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: मारा गया Mohammed Sinwar, हमास का अगला चीफ कौन? | Benjamin Netanyahu