Ayalaan Trailer: 2024 की धमाकेदार शुरुआत, साउथ की इस फिल्म का ट्रेलर देख फैंस बोले- वर्ल्डक्लास मूवी है

Ayalaan Trailer Out: 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही अयलान का ऑफिशियल ट्रेलर सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ayalaan Trailer: अयलान का ट्रेलर सामने आ गया है
नई दिल्ली:

Ayalaan Trailer Out: सालार और डंकी के साथ साल 2023 के ब्लॉकबस्टर समापन के बाद अब साल 2024 में साउथ की फिल्मों का धुधांधार आगमन होता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी झलक एक फिल्म के ट्रेलर से मिल गई है. दरअसल, रकुलप्रीत सिंह, ईशा कोपिकर, योगी बाबू और शिवाकार्तिकेय की अयलान 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है, जिसके चलते ट्रेलर की झलक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. डायरेक्ट आर रवि कुमार द्वारा निर्देशित अयलान एक अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसमें एक एलियन धरती पर खो जाता है और चार दोस्तों से अपने प्लैनेट पर वापस जाने की मदद मांगता है. जबकि कुछ साइंटिस्ट उसे अपने कब्जे में लेने की कोशिश करते हैं. फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रकुल प्रीत सिंह, शरद केलकर, ईशा कोप्पिकर, भानुप्रिया, योगी बाबू, करुणाकरण और बाला सरवनन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

अयलान का ट्रेलर आउट

अयलान का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है. एक यूजर ने लिखा, अयलान टीम को बधाई. ब्लॉकस्टर फिल्म है. यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म होने वाली है. दूसरे यूजर ने लिखा, ए आर रहमान का म्यूजिक ग्लोबल स्केल का है. प्योर वर्ल्ड क्लास. तीसरे यूजर ने लिखा, सच में ये ट्रेलर हॉलीवुड के लेवल जैसा लग रहा है. इसके लिए पूरी टीम को बधाई. चौथे यूजर ने लिखा, हर सिंगल फ्रेम रोंगटे खड़े कर देने वाला है. 

गौरतलब है कि संक्रांति के अवसर पर महेश बाबू की गुंटूर कारम, सुपरहीरो फिल्म हनुमान, वेंकटेश की सैंधव, रवि तेजा की ईगल और नागार्जुन की ना सामी रंगा सहित कई तेलुगु फिल्में रिलीज हो रही हैं. जबकि बॉलीवुड फिल्म फाइटर के रिलीज होने की चर्चा जोरों पर है.  
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mathura Banke Bihari Temple Appeals Devotees To Wear Modest Clothes While Visiting Vrindavan