Ayalaan Box Office Collection Day 1: साल 2024 की जनवरी के पहले 15 दिन पर साउथ की फिल्में भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं. क्योंकि एक या दो नहीं चार फिल्में रिलीज होती नजर आ रही है. इनमें धनुष की कैप्टन मिलर, हनु मान और महेश बाबू की गुंटूर कारम के अलावा अयलान है, जिसके ट्रेलर ने पिछले दिनों खूब धूम मचाई थी. वहीं अब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 12 जनवरी को दस्तक दे दी है, जिसके बाद देखना होगा कि बाकी तीन फिल्मों पर अयलान कमाई के मामले में पहले दिन भारी पड़ती है या नहीं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, अयलान पहले दिन 4 करोड़ की कमाई अपने नाम करेगी. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 7 करोड़ तक पार करती हुई नजर आएगी. जबकि हनुमान पहले दिन 7 करोड़ की ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है. वहीं गुंटूर कारम की बात करें तो कहा जा रहा है कि 40.6 करोड़ की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन फिल्म के नाम होगा, जो कि बाकी तीन फिल्मों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. इतना ही नहीं कैप्टन मिलर की बात करें तो यह 7 करोड़ अपने नाम करेगी.
फिल्म की बात करें तो रकुलप्रीत सिंह, ईशा कोपिकर, योगी बाबू और शिवाकार्तिकेय की अयलान को आर रवि कुमार द्वारा डायरेक्ट किया गा है, जो कि एक तमिल फिल्म है. अयलान की कहानी एक एलियन की है, जो धरती पर खो जाता है और चार दोस्त उसकी मदद करने की ठानते हैं. इस दौरान साइंटिस्ट उस एलियन को अपने कबजे में लेने की ठानते हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस का खूब प्यार मिला था और काफी तारीफ भी की थी.