आमिर खान को इंडस्ट्री में हुए 37 साल, फिर भी आज तक इस मामले में कच्चे हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को हर चीज एकदम परफेक्ट चाहिए, लेकिन फोटो खिंचवाने के मामले में वह बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं है और उन्हें कैमरे के सामने पोज देना पसंद नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस मामले में बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं हैं आमिर खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टाइटल हासिल कर चुके आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी बॉडी लैंग्वेज और एक्टिंग को लेकर उनमें कुछ ना कुछ नया नजर आता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को फोटो क्लिक करना बिल्कुल पसंद नहीं है और उन्हें कैमरे के सामने स्टिल पोज देना भी नहीं आता है. हाल ही में मशहूर फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने इसका खुलासा किया. 

कैमरे के सामने लुल हो जाते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट 

इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड बबल नाम से बने पेज पर बॉलीवुड की मशहूर फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर का एक इंटरव्यू शेयर किया गया है. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि वह कोई परफेक्शनिस्ट नहीं हैं, बल्कि जीरो हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि उसको परफेक्शनिस्ट-परफेक्शनिस्ट बोलते रहते हैं लोग, लेकिन मैं आमिर को कहता हूं तुम भले ही परफेक्शनिस्ट हो सकते हो या कुछ और भी हो सकते हो, लेकिन तुम फोटो शूट के मामले में जीरो हो. वह बिल्कुल परफेक्शनिस्ट नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह ऐसे कुछ परफेक्शन के पीछे नहीं पड़े हैं, वह सिर्फ मजे करते हैं अपने फोटो शूट में. उन्हें फोटोशूट करना पसंद ही नहीं है. वह कहते मुझसे एक्टिंग कराओ, मुझे खड़ा रहने को बोलो, लेकिन फोटोशूट नहीं. अविनाश ने बताया कि उन्हें मॉडल टाइप पोज करना पसंद नहीं हैं, वह ज्यादातर रियल और कैंडिड पोज देते हैं.

वर्कफ्रंट पर आमिर खान

फोटोशूट में भले ही आमिर जीरो हों, लेकिन फिल्मों में वह एकदम परफेक्ट नजर आते हैं. हाल ही में आमिर खान सितारे जमीन पर नजर आए जो 2007 में आई तारे जमीन पर फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म में वह स्पेशली एबल्ड बच्चों को बास्केटबॉल खेलना सिखाएंगे. आमिर के साथ इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी. बता दें कि आमिर खान की दो फिल्में लाल सिंह चड्ढा और ठग्स का हिंदुस्तान फ्लॉप रहीं. ऐसे में उन्हें सितारे जमीन पर फिल्म से काफी उम्मीद हैं. इसके अलावा आमिर खान साउथ में डेब्यू करने वाले हैं और फिल्म कुली में कैमियो के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में वह रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान राजकुमार संतोषी के साथ चार दिन की चांदनी फिल्म की प्लानिंग भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
C P Radhakrishnan Profile: कौन हैं सीपी राधाकृष्णनन, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?