बालिका वधू की आनंदी को साउथ इंडस्ट्री पर आया जमकर गुस्सा, बोलीं-वहां खूब नेपोटिज्म चलता है

अविका गौर ने साल 2013 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जब उनसे नेपोटिज्म की बात हुई तो उन्होंने बॉलीवुड का साथ दिया और वहां की हकीकत बताई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अविका गौर
नई दिल्ली:

जब भी नेपोटिज्म शब्द का जिक्र आता है तो दिमाग में सबसे पहले बॉलीवुड का खयाल आता है...लेकिन यह केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि दर्शकों की नई फेवरेट साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी है. हाल में छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर ने इस पर खुलकर बात की. अविका की बातों से ऐसा लग रहा था कि वह साउथ इंडस्ट्री के नेपोटिज्म से खासे गुस्से में हैं. अविका ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म बढ़चढ़ कर होता है.

साल 2013 में तेलुगू फिल्म Uyyala Jampala से साउथ में डेब्यू करने वाली अविका को उस इंडस्ट्री में अब काफी एक्सपीरियंस हो चुका है. शायद उन्होंने वहां नेपोटिज्म के चलते कुछ मुश्किलों का सामना किया हो तभी जब उन्हें इस बारे में बात करने का मौका मिला तो वह रुकी नहीं.

नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड में नहीं

आरजे सिद्धार्थ कन्नन ने अविका से बॉलीवुड फिल्मों और साउथ की फिल्मों पर उनके विचार पूछे थे. इस पर अविका ने कहा, जब स्टार पावर की बात आती है तो साउथ में स्टार पावर ही चलता है. जब नेपोटिज्म की बात आती है...हां वही शब्द जिसे सुन सुनकर हम थक चुके हैं तो साउथ इंडस्ट्री में भी यह खूब चलता है. चीजें बिल्कुल वही हैं...बात बस इतनी है कि लोग इसे वहां उस तरह नहीं देख रहे हैं जिस तरह यहां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देख रहे हैं.

उन्होंने कहा, हिंदी फिल्मों के लिए एकतरफा सोच बन चुकी है कि ये जो भी बनाएंगे हम पहले जज करेंगे. एक दौर आया था जब साउथ की कई फिल्में हिंदी में बनाई गई थीं...तो ऑडियंस को लगा कि हम केवल फिल्में कॉपी करते हैं. नेपोटिज्म पर आगे बात करते हुए अविका ने कहा, तेलुगू इंडस्ट्री में ये एकदम सामने है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग इसे देख क्यों नहीं रहे? मुझे लगता है कि लोगों ने इसे थोड़ा हाईप कर दिया है. उम्मीद है कि टाइम के साथ चीजें बदलेंगी.

Advertisement

जल्द बॉलीवुड में होने जा रहा है डेब्यू

छोटे पर्दे और साउथ इंडस्ट्री में काम के बाद अब अविका गौर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अविका डायरेक्टर विक्रम भट्ट  की हॉरर फिल्म 1920 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: फिर झाड़ू चलेगी या कमल खिलेगा? दिल्ली की 'त्रिकोणीय रेस'... कहां खड़ी है Congress?