बालिका बधू फेम अविका गोर Roadies के एक्स कंटेस्टेंट को कर रही हैं डेट, बोलीं- लव ऑफ माई लाइफ...

'बालिका वधू' ( Balika Vadhu) फेम अविका गोर (Avika Gor) इन दिनों अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अविका गोर (Avika Gor) बॉयफ्रेंड के साथ गोवा में मना रही हैं छुट्टियां
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अविका गोर की रोमांटिक फोटो हुई वायरल
अविका गोर रोडीज के एक्स कंटेस्टेंट को कर रही हैं डेट
अविका गोर की इंस्टाग्राम पोस्ट हुई वायरल
नई दिल्ली:

'बालिका वधू' (Balika Vadhu) फेम अविका गोर (Avika Gor) इन दिनों अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, अविका गोर ने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने 'मिस्टर राइट' को लेकर खुलासा किया है. अविका ने मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलासा करते हुए एक लंबा सा पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'मुझे मेरी प्रार्थना का जवाब मिल गया. और 'मुझे लव ऑफ माई लाइफ' मिल गया है. यह खूबसूरत शख्स मेरी लाइफ में आया और मैं हमेशा के लिए इसकी हो गई. 

अविका गोर (Avika Gor) आगे लिखती हैं कि जिंदगी में हमेशा ऐसे साथी की जरूरत होती है जो हमें समझे और हम पर विश्वास करें, प्रेरणा दें, हमें आगे बढ़ने में मदद करें और हमारी परवाह भी करें. लेकिन, हम में से ज्यादातर को लगता है कि ऐसा साथी मिलना असंभव है. ऐसा साथी मिलना एक सपने जैसे लगता है. लेकिन मुझे सच में ऐसा साथी मिला है और मैं आप सब के लिए भी यह प्रार्थना करती हूं कि जैसा मैं महसूस कर रही आपको भी ऐसा साथी मिले.

Advertisement

 मैं भगवान को धन्यवाद देती हूं कि मेरी जिंदगी में यह खास पल का अनुभव कराने के लिए, आप कुछ और सोचे इससे पहले आपको बता दूं कि मेरी शादी नहीं हो रही है और इतनी जल्दी कर भी नहीं रही...लेकिन "लॉग क्या कहेंगे" वाले विचार से ऊपर उठकर मैं आप लोगों के साथ यह खास पल शेयर कर रही हूं. अविका ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटो भी शेयर किया. इस फोटो में दोनों गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अविका के बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी MTV Roadies Real Hero में एक साल पहले नजर आ चुके हैं. वैसे मिलिंद सोशल एक्टिविस्ट हैं. और वह अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अकसर वीडियो और फोटो के जरिए लोगों को सामाजिक मद्दों के बीच जागरूक करने का काम करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Bulandshahr में Noida की दो महिलाओं के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म | Top News | UP News