रिलीज से पहले इस एक्ट्रेस ने देखी पति की फिल्म, 4 घंटे तक फूट-फूटकर रोती रहीं

ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून की अपकमिंग फिल्म ‘अवतार 3’ या ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ इसी साल रिलीज के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब अपने पति की फिल्म को देख 4 घंटे तक रोती रही ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून की अपकमिंग फिल्म ‘अवतार 3' या ‘अवतार: फायर एंड ऐश' इसी साल रिलीज के लिए तैयार है. जेम्स ने बताया कि जब उनकी पत्नी सूजी एमिस कैमरून ने पहली बार ‘अवतार 3' के शुरुआती सीन को देखा, तो वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं और चार घंटे तक रोती रहीं. एम्पायर मैगजीन से बातचीत में कैमरून ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी को साइंस-फिक्शन फिल्म का शुरुआती भाग दिखाया, तो वह भावुक हो गईं और खुद को रोने से नहीं रोक पाईं.

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया, “मेरी पत्नी ने फिल्म देखी. हालांकि, मैं उसे कुछ हिस्से नहीं दिखा रहा था. लेकिन देखने के बाद वह भावुक हो गईं और चार घंटे तक रोती रहीं. वह खुद को संभालने की कोशिश करती रहीं... मगर उसके आंसू नहीं रुक रहे थे. अंत में मैंने कहा, ‘हनी, सॉरी, अब हमें सो जाना चाहिए, हम इस बारे में फिर कभी बात करेंगे.”

‘फायर एंड ऐश' कैमरून की ‘अवतार' फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग है. फिल्म की कहानी को निर्माताओं ने अभी सीक्रेट रखा है. हालांकि, निर्देशक ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘द वे ऑफ वॉटर' से लंबी होगी, जो तीन घंटे और 12 मिनट की थी. कैमरून ने डी23 (डिज्नी 1923) प्रेजेंटेशन का जिक्र करते हुए कहा, "आप फिल्म में उस पेंडोरा को देखेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा."

Advertisement

फ्रैंचाइजी में ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता सैम वर्थिंगटन और अमेरिकी अभिनेत्री जो सलदाना हैं, जो अवतार और अवतार 2 के अपने किरदार को निभाते नजर आएंगे. फिल्म में सिगौरनी वीवर, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, ब्रिटेन डाल्टन, जैक चैंपियन, बेली बास, जोएल डेविड मूर, एडी फाल्को और दिलीप राव भी हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan पर कैसे Pakistan फौज करती है जुल्म, एक्टिविस्ट ने बताया | BLA