Avatar 3: 2156 करोड़ में बनी ये फिल्म, तीन साल चली शूटिंग अब रिलीज हुआ ट्रेलर, आपने देखा?

भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बताई जाने वाली ये फिल्म दर्शकों को पेंडोरा की लुभावनी दुनिया में वापस ले जाने का वादा करती है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवतार-3 का ट्रेलर चर्चा में
नई दिल्ली:

जेम्स कैमरून अवतार की तीसरी किश्त के साथ वापसी कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. अगर आपको भी इस फिल्म का इंतजार है तो बता दें कि इंग्लिश के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज होगी. थियेटर में कब आएगी सोच रहे हैं? ये फिल्म इसी साल दिसंबर यानी कि 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक नए विलेन को इंट्रोड्यूस किया गया है. इसका नाम वरांग बताया जा रहा है. वरांग का किरदार एक्ट्रेस ऊना चैप्लिन निभा रही हैं.

भारत में चली सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म

भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बताई जाने वाली ये फिल्म दर्शकों को पेंडोरा की लुभावनी दुनिया में वापस ले जाने का वादा करती है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. 20th Century Studios की प्रोड्यूस की गई ये फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (2022) का सीक्वल और अवतार फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त है.

अवतार: फायर एंड ऐश की शूटिंग 25 सितंबर, 2017 को न्यूजीलैंड में अवतार: द वे ऑफ वॉटर के साथ-साथ शुरू हुई थी. तीन साल से ज्यादा की शूटिंग के बाद दिसंबर 2020 के आखिर में फिल्म पूरी हुई. फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज 9 बार टल चुकी है. इसमें सबसे लेटेस्ट तारीख देरी 9 अगस्त, 2024 की थी. अब यह 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा दो और पार्ट अवतार 4 और अवतार 5 की मेकिंग अलग अलग फेज में है और 2029 और 2031 में रिलीज होने की उम्मीद है.

अवतार: फायर एंड ऐश के कलाकार

सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना और सिगोरनी वीवर जैसे वापसी करने वाले सितारों के साथ, यह फिल्म पुराने फैन्स और नए दर्शकों, दोनों को अपनी विशाल दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है. 20th Century Studios, 19 दिसंबर को अवतार:फायर एंड ऐश को 6 भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज करेगा.

Featured Video Of The Day
Earthquake Today: Russia के तटीय इलाके में 8.7 तीव्रता का भयानक भूकंप |Tsunami Warning Issued |Japan