‘स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं’, ऑटो वाले ने बताया हमले वाली रात का आंखों देखा हाल, कहा- वो खून से लथपथ थे और...

हमला होने के बाद सैफ को इब्राहिम अली खान ऑटो से अस्पताल लेकर गए थे. इस दौरान तैमूर भी उनके साथ थे. ऐसे में अब उस ऑटो रिक्शा वाले का बयान भी सामने आ गया है, जिसने सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saif Ali Khan Attack: ऑटो वाले ने बताया आंखों देखा हाल
नई दिल्ली:

गुरुवार की रात को करीब 2 बजे एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर एक संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी समेत छह स्थानों पर गंभीर चोटें आईं. सबसे गंभीर चोट उनकी रीढ़ की हड्डी में लगी, जहां चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा टूटकर फंस गया था. डॉक्टरों की टीम ने छह घंटे चली लंबी सर्जरी कर इस टुकड़े को सफलतापूर्वक निकाल दिया. हमला होने के बाद सैफ को इब्राहिम अली खान ऑटो से अस्पताल लेकर गए थे. इस दौरान तैमूर भी उनके साथ थे. ऐसे में अब उस ऑटो रिक्शा वाले का बयान भी सामने आ गया है, जिसने सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया था.

सैफ को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो रिक्शा चालक का नाम भजन सिंह राणा है. भजन सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि बृहस्पतिवार तड़के खून में लथपथ कुर्ते में बैठे जिस व्यक्ति को वह लीलावती अस्पताल ले जा रहे हैं, वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हैं. ऑटो चालक ने शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, "जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गार्ड को ‘स्ट्रेचर' लाने के लिए कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं".

राणा ने कहा कि जब वे सतगुरु शरण बिल्डिंग से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रिक्शा रोकने के लिए कहा. सैफ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं. उन्होंने कहा, "फिर खून में लथपथ सफेद कुर्ते में एक व्यक्ति ऑटो में बैठा. मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर घाव थे, लेकिन हाथ पर लगे घाव पर ध्यान नहीं गया". राणा से पूछा गया कि क्या सैफ के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे तो उन्होंने कहा, "वह (सैफ) ऑटो रिक्शा में बैठे. सात-आठ साल का एक लड़का भी रिक्शा में बैठा".

Advertisement

ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि पहले बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा में ही स्थित लीलावती अस्पताल ले जाने के लिए कहा. राणा ने कहा, "जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गेट पर खड़े गार्ड को बुलाया और कहा- कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ. मैं सैफ अली खान हूं". ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि सात-आठ मिनट में अभिनेता को अस्पताल छोड़ने के बाद उन्होंने उनसे किराया नहीं लिया. राणा ने कहा कि अभिनेता ऑटो में लड़के से बात कर रहे थे और ऑटो में एक युवक भी था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के लिए BJP ने जारी की वादों की लिस्ट | BJP Manifesto | Metro Nation @10