आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमी फाइनल मैच है. इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोस्टार पर देख सकते हैं. इस बीच क्रिकेट और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर आ गई है. एक क्रिकेटर साउथ के नामचीन प्रोड्यूसर और पुष्पा के निर्माताओं की अगली फिल्म में नजर आ सकता है. ये नाम है ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का. जो अपने बैट से फैन्स को इंप्रेस करते रहे हैं. अब अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने की तैयारी कर चुके हैं. डेविड वॉर्नर बहुत जल्द साउथ इंडियन मूवी में नजर आने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन सी है वो फिल्म. जिसके जरिए डेविड वॉर्नर फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं.
ट्विटर पर Gulte नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में दावा किया गया है कि डेविड वॉर्नर, रॉबिन हुड फिल्म के जरिए अपना इंडियन सिनेमा डेब्यू करने जा रहे हैं. ये बात खुद पुष्पा फिल्म के निर्माता रवि शंकर कहते हुए दिख रहे हैं. आप देख सकते हैं वीडियो में साउथ इंडियन सुपर स्टार नितिन भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद मेकर्स पहले इस खबर को सरप्राइज रखना चाहते थे. लेकिन फिर खुलासा कर ही दिया. फिल्म में डेविड वार्नर कैमियो में नजर आ सकते हैं. वैसे भी वॉर्नर पुष्पा के बहुत बड़े फैन हैं.
रॉबिनहुड में नितिन लीड रोल में हैं. उनके अपॉजिट पुष्पा 2 द रूल से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट 28 मार्च 2025 है. अब डेविड वॉर्नर चाहे जिस भी रोल में नजर आएं ये तय माना जा सकता है कि क्रिकेट प्रेमी जरूर उनके नए अवतार को देखने के लिए बेताब होंगे और सिनेमा घरों तक जरूर पहुंचेंगे. बता दें कि पहले इस फिल्म में रश्मिका मंदाना को कास्ट किया जाने वाला था. लेकिन फिर कुछ कारणों से उनकी एंट्री नहीं हो सकी. और, ये मौका श्रीलीला के हाथ लगा. अब फिल्मी पर्दे पर नितिन और श्रीलीला की जोड़ी पहली बार नजर आएगी.