Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 3: उलझ और औरों में कहां दम था की टक्कर में जीता कौन? देखें फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन

Auron Mein Kahan Dum Tha Vs Ulajh Box Office Collection Day 3: दो अगस्त को एक दूसरे को टक्कर देने रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की उलझ और अजय देवगन की औरों में कहां दम था का पहले वीकेंड यानी 3 दिनों का कलेक्शन सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Auron Mein Kahan Dum Tha Vs Ulajh Box Office Collection Day 3
नई दिल्ली:

Auron Mein Kahan Dum Tha Vs Ulajh Box Office Collection Day 3: दो अगस्त को बॉलीवड की बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई, जिसमें पहली जान्हवी कपूर की उलझ और अजय देवगन की औरों में कहां दम था का नाम शामिल है. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग के मामले में इतनी हाइप नहीं सुनने को मिली. जबकि ओपनिंग डे के कलेक्शन ने भी इतना ध्यान नहीं खींचा. इसी बीच पहले वीकेंड कलेक्शन की डिटेल सामने आ गई है कि 3 दिनों में दोनों फिल्मों ने कलेक्शन हासिल किया है. 

औरों में कहां दम था का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |  Auron Mein Kahan Dum Tha 3 Days Box Office Collection

औरों में कहां दम था के कलेक्शन की बात करें तो 3 दिनों में भारत में अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने 6.75 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7 से साढ़े 7 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 2.15 करोड़ पर कमाई पहुंची. जबकि तीसरे दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन मूवी ने हासिल किया. वहीं कहा जा रहा है कि यह 100 करोड़ के बजट में बनी है. 

उलझ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 | Ulajh 3 Days Box Office Collection

उलझ की बात करें तो 3 दिनों में जाह्नवी कूपर की फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ की ओपनिंग की. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 1.75 करोड़ पहुंचा. वहीं तीसरे दिन 2 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके बाद भारत में उलझ का पहले वीकेंड पर कलेक्शन 4.90 करोड़ ही रहा. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 से साढ़े 5 करोड़ ही पहुंच पाया है. फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है. 

गौरतलब है कि 15 अगस्त को नई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिसके चलते इन दो फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे