साड़ी में आंटी ने किया बच्चों संग भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक पर डांस, कार्तिक आर्यन भी हो गए इम्प्रेस, फैंस बोले- वह तो आपसे भी प्रो निकली..

Bhool Bhulaiyaa 3 title track Dance Video: कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक के गाने पर एक महिला का डांस वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक पर महिला ने बच्चों संग किया डांस
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 3 title track Dance Video: कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म भूल भुलैया 3 की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है. जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा 150 करोड़ के बजट में हासिल कर चुकी है तो वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने छाए हुए हैं. इसी बीच कार्तिक आर्यन ने एक वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें साड़ी पहने हुए एक महिला साड़ी  अपने बेटे और बेटी के साथ भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक हरे राम हरे राम पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो में महिला और उनके बच्चे कार्तिक आर्यन के ताबड़तोड़ स्टेप्स को हूबहू कॉपी करती दिख रही है, जिसे देखने के बाद फैंस ही नहीं खुद कार्तिक भी इम्प्रैस होते हुए नजर आ रही है. वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, यह बहुत स्पूकी है!!! आंटी जी तो फायर हैं. स्पूकी साइड के लिए 10 में से 10. 

इस वीडियो को देखकर फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, यह महिला आप से छोटी होंगी. उन्हें आंटी मत कहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, आंटी जी तो कार्तिक से भी बड़ी प्रो निकली. तीसरे यूजर ने लिखा, ये भूल भुलैया का क्रेज कहां तक पहुंच गया है. चौथे यूजर ने लिखा, आंटी जी रॉक और कार्तिक शॉक्ड. 

गौरतलब है कि भूल भुलैया 3 को बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन बीत चुके हैं, जिसने 220.25 करोड़ की कमाई भारत में कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 300 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. जबकि 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को टक्कर देने वाली सिंघम अगेन की कमाई कम होती नजर आ रही है. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj