आंटी ने शादी में 'बंदूक चल गई' गाने पर किया ऐसा डांस जमा दिया रंग, देखने वाले बनाने लगे VIDEO, बोले- फुल पैसा वसूल

सोशल मीडिया पर आंटी का ये धांसू डांस तेजी से वायरल हो रहा है और 16 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. महिला का ये डांस देखकर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वायरल हुआ आंटी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का खजाना है, लेकिन इस खजाने में कुछ ऐसे जबरदस्त वीडियो छिपे हुए हैं, जो जब बाहर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं. कुछ इसी तरीके से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें साड़ी पहने संस्कारी बहू डांस करने आई तो स्टेज पर आग ही लगा दी. भाभी जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यकीन मानिए इस डांस को बार-बार देखने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे.

सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए इस वीडियो में हरे रंग की बनारसी साड़ी पहने एक महिला भोजपुरी गाने 'बंदूक चलेगी, तेरी बंदूक चलेगी' पर ऐसा जबरदस्त डांस कर रही है कि हर कोई बस उन्हें ही देख रहा है. सिर्फ आंटी जी के लटके-झटके ही नहीं बल्कि उनके फेशियल एक्सप्रेशन भी इतने कमाल के हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी वो मात दे रही हैं. इंस्टाग्राम पर vvviishall_meme नाम से बने पेज पर शादी के दौरान का ये वीडियो शेयर किया गया और इसे पोस्ट करते हुए लिखा- 'मम्मी को बुलाने आया था पड़ोस वाली भाभी का डांस देखकर रुक गया'.

Advertisement

सोशल मीडिया पर भाभी जी का ये धांसू डांस तेजी से वायरल हो रहा है और 16 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. महिला का ये डांस देखकर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, 'ये भाभियां ही हमारे ब्रेकअप की वजह होती है'. एक और यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, 'बीवी ऐसी लाओ कि चार लोग बोले लंगूर के हाथ में अंगूर लग गया'. किसी ने भाभी जी के डांस को पैसा वसूल बताया, तो किसी ने लिखा कि ये सब देखने के लिए तो वाईफाई लगाया है हमने. बता दें कि शादी के दौरान ऐसे कई सारे डांसिंग वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन ये आंटी जी वाकई स्टेज पर धमाल मचा रही हैं.

Advertisement

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप ने सब पलट डाला लगाई आदेशों की झड़ी | NDTV India