'पठान' के गाने पर बीच सड़क ही डांस करने लगीं यह आंटी, वीडियो देख फैन्स बोले- जबरदस्त, पठान फैन

'पठान' के गाने पर एक आंटी बीच सड़क डांस करती नजर आ रही हैं. वह शाहरुख खान के 'झूमे जो पठान' गाने पर झूम रही हैं और इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'झूमे जो पठान' गाने पर आंटी ने किया जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' रिलीज होने से पहले ही पूरे देश में सुर्खियां बटोर चुकी है. फिल्म के गानों को आलोचना के साथ-साथ लोगों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. यही वजह है कि लोग गाने के हुकस्टेप  को कॉपी करते हुए कई लोग नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर 'पठान' के गाने पर डांस का एक वीडियो मौजूद है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी. वीडियो को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. वीडियो में आंटी बड़े ही बिंदास अंदाज में शाहरुख के गाने पर 'झूमे जो पठान' पर डांस कर रही हैं. 

पिछले दिनों फिल्म पठान को लेकर हुई कन्ट्रोवर्सीज ने तो खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन फिल्म के गानों का खुमार लोगों पर किस तरह छाया हुआ है आज हम आपको दिखाते हैं. दरअसल शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बिंदास अंदाज में शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस कर रही हैं. वीडियो में यह महिला शाहरुख खान के हुक स्टेप को कॉपी करती हुई देखी जा सकती हैं.  उनके चेहरे की मुस्कुराहट, मस्ती और बिंदास अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. ट्विटर पर पूजा ददलानी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'सबसे प्यारी चीज जो मैंने आज देखी है'.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को और शाहरुख खान को फैंस का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. कमेंट सेक्शन पर कमेंट करते हुए लोग लिख रहे हैं कि हम हमेशा किंग खान के साथ हैं. इसके अलावा महिला के डांस की तारीफ करते हुए लोगों ने लिखा है, 'क्या एनर्जी है, वही दूसरे ने लिखा है जबरदस्त पठान फैन. आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला का नाम साज खान हैं जो इंस्टाग्राम पर अपने दिलचस्प और एंटरटेनिंग रील्स के लिए काफी मशहूर हैं. इंटरनेट पर महिला का वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है जिस तरह वो गाने के बोल पर लिप्सिंग  कर डांस कर रही हैं उसने लोगों को दीवाना बना दिया है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP