इस फिल्म के सम्मान में दर्शक 4 मिनट तक बजाते रहे तालियां, फिल्म मेकर्स भी हो गए भावुक

कान फिल्म फेस्टिवल में एक फिल्म का ऐसा जलवा रहा कि इसकी तारीफ में करीब 4 मिनट तक तालियां बजती रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिव में मिली तारीफ
Social Media
नई दिल्ली:

कान फिल्म फेस्टिवल में प्रशंसित हॉलीवुड स्टार केट ब्लैंचेट की लेटेस्ट कॉमेडी फिल्म 'रुमर्स' को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. पूरी स्क्रीनिंग के दौरान दर्शक फिल्म को देख हंसते रहे. हालांकि क्रेडिट शुरू होने के दौरान कुछ ऑडिटोरियम खाली हो गया लेकिन अधिकतर दर्शक फिल्म के सितारों को सम्मान देने के लिए शांति के साथ इंतजार करते रहे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए दर्शक करीब 4 मिनट तक तालियां बजाते रहे. फिल्म के निर्देशकों गाइ मैडिन, इवान जॉनसन और गैलेन जॉनसन की तिकड़ी ने स्टैंडिंग ओवेशन के बाद एक साथ स्पीच दी और दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपनी फिल्म का हवाला देते हुए कहा, "मिटने से बेहतर है जल जाना."

'रुमर्स' वर्ल्ड लीडर्स के एक समूह के बारे में है जो जी7 में मिलते हैं. यह कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच एक राजनीतिक और आर्थिक बैठक है लेकिन एक ज्वाइंट स्टेंटमेंट लिखने की कोशिश करते समय वे जंगल में खो जाते हैं. डार्क कॉमेडी फिल्म में एलिसिया विकेंडर, चार्ल्स डांस, रॉय डुपुइस, डेनिस मेनोशे, निक्की अमुका-बर्ड, रोलैंडो रवेलो, ताकेहिरो हीरा और ज्लाटको ब्यूरिक अहम रोल में हैं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का Anmol भारत ट्रांसफर, Salman Khan का दुश्मन उगलेगा राज | Malika Malhotra