केएल राहुल के साथ आथिया शेट्टी ने शेयर किया 2025 का पहला पोस्ट, पति का हाथ थामे दिखाई बेबी बंप की झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने 2025 के पहले इंस्टाग्राम पोस्ट में बेबी बंप का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का हाथ थामे नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ शेयर किया बेबी बंप वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी जल्दी ही मां बनने वाली हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने नए सफर के खूबसूरत पल शेयर किए. वो उनकी बांहों में बांहें डालकर पति केएल राहुल के साथ बैठी दिखीं. दूसरी एक वीडियो थी, जिसमें वह पति का हाथ थामे अपना बेबी बंप दिखाती हुई नजर आईं. वहीं आखरी और  तीसरी तस्वीर एक कोट की थी, जिसमें जिंदगी का फलसफा लिखा था. अंग्रेजी में लिखे नोट लिखा था, जिंदगी की रफ्तार को थोड़ा धीमा करें, ठहरें दूसरों ने आप पर जो आशीर्वाद बरसाया है उस बारे में सोचें, दिल की सुनें फिर नई शुरुआत में विश्वास रखें.

इन तस्वीरों के साथ लिखा, 2025 मैं बड़ी हसरतों के साथ तुम्हारी ओर देख रही हूं. आथिया शेट्टी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है. आथिया चौथा टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं.

आथिया ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे को लेकर खुशखबरी शेयर की थी.

Advertisement
Advertisement

जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने शादी की थी. कथित तौर पर दोनों की मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो आथिया शेट्टी ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म “हीरो” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास नहीं कर पाई थी. आथिया अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की सह-कलाकार "मुबारकां" और "मोतीचूर चकनाचूर" जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. देबमित्रा बिस्वाल द्वारा निर्देशित, "मोतीचूर चकनाचूर" में नवाजुद्दीन सिद्दीकी साथ आखिरी बार वो स्क्रीन पर मुख्य किरदार निभाती दिखी थीं. शादी के बाद अभिनेत्री ने अभिनय से दूरी बना ली है. वो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभा रही हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मालदा के लिए रवाना हुए West Bengal के राज्यपाल CV Anand Bose | Breaking