सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इस डेट को शादी के बंधन में बंधेंगे, तैयारियां शुरू

2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित सेलिब्रिटी शादियों में से एक अब बहुत दूर नहीं है. तो, अगर आप शादी की तारीख गेस करते करते उब गए हैं तो हम आपको बता दें अब वह दिन दूर नहीं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तारीखें बेहद नजदीक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इस डेट को शादी के बंधन में बंधेंगे
नई दिल्ली:

2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित सेलिब्रिटी शादियों में से एक अब बहुत दूर नहीं है. तो, अगर आप शादी की तारीख गेस करते करते उब गए हैं तो हम आपको बता दें अब वह दिन दूर नहीं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तारीखें बेहद नजदीक है. लवबर्ड्स 21 से 23 जनवरी 2023 तक शादी करने की योजना बनाई है. सुनील और माना शेट्टी की खूबसूरत बेटी क्रिकेटर केएल राहुल के साथ जनवरी 2023 के चौथे सप्ताह में शादी करेंगी. इस धमाकेदार शादी की तैयारियों में परिवार और करीबी लगे हैं. 

केएल राहुल के एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को बताया है कि कपल दिसंबर के अंत तक इनवाइट करना शुरू करेगा. लोगों से 21 से 23 जनवरी तक अपनी तारीखों को ब्लॉक करने के लिए कहेगा. शादी में चंद दिन बचे हैं इसलिए तैयारियां जोरों पर हैं. पिंकविला ने अथिया शेट्टी की टीम से संपर्क किया, हालांकि उन्होंने इस पर कोई कमेंट नहीं किया. 

सूत्र ने आगे कहा कि यह हल्दी, मेहंदी, संगीत और बहुप्रतीक्षित डी-डे जैसे सभी उत्सवों के साथ एक बड़ी साउथ इंडियन वेडिंग होने जा रही है. पिंकविला ने सबसे पहले रिपोर्ट की थी कि शादी सुनील और माना शेट्टी के भव्य खंडाला होम जहान में होगी. पापा सुनील ने भी मीडिया को शादी की खबर की पुष्टि की और कहा 'जल्दी होगी'. 

शादी में बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट वर्ल्ड से भी कई लोग शामिल होंगे. समारोह की पहली तस्वीरें देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon