आथिया शेट्टी और के एल राहुल के घर आई नन्हीं परी, सुनील शेट्टी बन गए नाना

बच्ची का जन्म सोमवार को ही हुआ है क्योंकि एक तस्वीर में "24-03-2025" लिखा हुआ है. एक्टर ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और केएल राहुल ने बिना कुछ लिखे तस्वीर शेयर की, लेकिन एक हेलो और पंखों वाला बच्चे का आइकन लगाया. यह उनका पहला बच्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आथिया शेट्टी बन गईं मां
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के नए सफर की शुरुआत हो चुकी है. आथिया और राहुल मम्मी पापा बन गए हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए अपनी बेटी के आने का ऐलान किया. सोमवार (24 मार्च) को कपल ने ये खबर अनाउंस की. खबर शेयर करते हुए कपल ने दो हंसों की एक पेंटिंग पोस्ट की, जिस पर एक संदेश लिखा था, "आशीर्वाद के रूप में एक बच्ची मिली".

बच्ची का जन्म सोमवार को ही हुआ है क्योंकि एक तस्वीर में "24-03-2025" लिखा हुआ है. एक्टर ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और केएल राहुल ने बिना कुछ लिखे तस्वीर शेयर की, लेकिन एक हेलो और पंखों वाला बच्चे का आइकन लगाया. यह उनका पहला बच्चा है.

जैसे ही उन्होंने खबर शेयर की उनके फैन्स और वेल विशर्स ने बधाई वाले मैसेजेस के साथ कमेंट सेक्शन में बाढ़ सी ला दी. एक फैन ने लिखा, "आपकी प्यारी नन्हीं परी गुड़िया को बधाई और प्यार और आशीर्वाद... प्यार और बहुत सारा प्यार" जबकि कई लोगों ने दिल वाले इमोजी बनाए.

बता दें कि पिछले साल नवंबर में, अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने फैन्स को खुशखबरी देने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. अथिया ने केएल राहुल के साथ मिलकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट शेयर करने के लिए एक कम्बाइन्ड नोट शेयर किया एक प्यारा नोट लिखा था कि उन्हें जल्द औलाद के रूप में आशीर्वाद मिलने वाला है.

जनवरी 2019 में केएल राहुल एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए आथिया से मिले और उनकी बॉन्डिंग अच्छी हो गई. तब से पिछले कुछ समय में उनका रिश्ता खिल उठा है. कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, अथिया ने 2023 में केएल राहुल से शादी कर ली. शादी परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में खंडाला में सुनील के फार्महाउस में हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
सेंट्रल Bihar में कौन लगाएगा सेंध? MY vs MY पर फंसा पेंच | Bihar Elections 2025 | Syed Suhail | NDA
Topics mentioned in this article