अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल पर लुटाया प्यार, तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘उफ्फ यह लड़का...’ 

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 93 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने पर पति केएल राहुल के लिए पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अथिया शेट्टी ने शेयर किया पति के लिए पोस्ट
नई दिल्ली:

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 93 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपने पति, क्रिकेटर केएल राहुल की प्रशंसा करती नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर कर अपने प्रेम का इजहार किया. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की है. अथिया ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर राहुल की एक तस्वीर शेयर की. 

तस्वीर में राहुल गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच की जीत के बाद अपना बल्ला उठाते हुए दिखाई दिए. अथिया ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "यह लड़का, उफ्फ!" बता दें, राहुल और अथिया ने जनवरी, 2023 में शादी की थी. वहीं, नवंबर 2024 में प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी. सेलिब्रिटी जोड़े ने 24 मार्च को इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा करते हुए बताया था कि उनके घर नन्ही परी आई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने साल 2015 में आई फिल्म ‘हीरो' के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-एक्शन फिल्म सुभाष घई की 1983 में आई इसी नाम की क्लासिक फिल्म की रीमेक है. फिल्म में अथिया के साथ अभिनेता सूरज पंचोली मुख्य भूमिका में हैं. इसके बाद अथिया, अनिल कपूर और अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज के साथ ‘मुबारकां' में नजर आई थीं. शेट्टी की आखिरी रिलीज नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘मोतीचूर चकनाचूर' थी. 2019 में रिलीज हुई फिल्म के निर्देशक देबमित्रा बिस्वाल हैं.

बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में बता दें कि वह आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल के कप्तान अक्षर पटेल हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर राहुल के आगमन के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "डियर केएल राहुल, आपका अपने घर में और दिल्ली में स्वागत है." 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Elections News: यूपी चुनाव से पहले ब्राह्मण राजनीति तेज़! | Yogi Vs Akhilesh | Top News | Latest
Topics mentioned in this article