अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, बताया क्या रखा है बेबी गर्ल का नाम

अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की लाडली का नामकरण हो चुका है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जोड़े ने बेटी के नाम को रिवील किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राहुल-अथिया ने बताया बेटी का नाम
नई दिल्ली:

अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की लाडली का नामकरण हो चुका है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जोड़े ने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम इवारा रखा है. उन्होंने नाम का अर्थ भी बताया. इवारा नाम यूनिक है. ऐसे में आइए उन सितारों के बच्चों के नाम भी जानते हैं, जो अलग हटकर हैं. इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बेटी, हमारा सब कुछ ‘इवारा'. उन्होंने यह भी बताया कि नाम का अर्थ बेहद प्यारा है, जिसे ‘ईश्वर का तोहफा' या ‘भगवान का उपहार' कहते हैं.”

हाल ही में क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका घाटगे भी पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है. भले ही यह नाम यूनिक नहीं है, मगर सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा. उनके बेटे के नाम को लेकर चर्चा बनी रही कि जहीर ने अपने बेटे का नाम मुगल शासक वजीर खान का सिर काटने वाले सिख योद्धा फतेह सिंह के नाम पर रखा है. हालांकि, उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.

अब नजर डालते हैं कुछ उन सितारों पर जिन्होंने अपने बच्चों का नाम अलग हटकर रखा. इस सूची में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे 'अकाय' भी शामिल हैं.

अनुष्का-विराट 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे का जन्म भी साल 2024 में हुआ. बेटे का नाम 'अकाय' रखा गया. अकाय का अर्थ है जिसकी कोई काया या शरीर न हो. जो देह रहित हो या जिसने शरीर धारण न किया हो. ऐसे में सोशल मीडिया पर 'अकाय' नाम भी सुर्खियों में छाया रहा.

अमाला पॉल

साउथ स्टार अमाला पॉल ने अपने बच्चे का नाम इलई रखा, जो कि तमिल भाषा का शब्द है और कार्तिक देव का नाम है. इलई हटकर नाम है. सोशल मीडिया पर इस नाम की भी काफी चर्चा हुई और अमाला के प्रशंसकों ने इसे खूबसूरत नाम बताया.

Advertisement

वरुण-नताशा

साल 2024 में पेरेंट्स बने वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी बेटी का नाम 'लारा' रखा है. ‘लारा' लैटिन, ग्रीक और रूसी शब्द है. नाम का अर्थ 'सुंदर' और 'उज्जवल' है. हालांकि, अलग-अलग संस्कृतियों में इसके अलग मतलब हैं. मिस्र की पौराणिक कथाओं में 'लारा' का मतलब सूर्य की किरण है. वहीं, रोमन में 'लारा' को एक अप्सरा और देवताओं का दूत बताया गया है. ग्रीक में इसका अर्थ 'देवताओं का दूत' है.

यामी-गौतम 

यामी गौतम-आदित्य धर की बात करें तो वे भी साल 2024 में माता-पिता बने. जोड़े ने अपने नन्हें राजकुमार का नाम 'वेदाविद' रखा. संस्कृत शब्द वेदाविद का हिंदी में अर्थ वेद को जानने वाला होता है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदाविद क्यों रखा? उन्होंने बताया, "हमारे बेटे का जन्म पवित्र अक्षय तृतीया के दिन हुआ है इसलिए हमने उसका यह नाम रखा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
2025 का आखिरी Surya Grahan, विज्ञान और अध्यात्म का अनोखा संगम! समय, प्रभाव और रहस्य | Solar Eclipse
Topics mentioned in this article