पीएम मोदी की बायोपिक बनाने वाले प्रोड्यूसर बना रहे हैं अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने देश के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी की एपिक लाइफ पर फिल्म बनाने के लिए हाथ मिलाया है. अटल बिहारी वाजपेयी  भारतीय इतिहास के महानतम नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपने शब्दों से दुश्मनों का दिल जीता था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म बनाएंगे विनोद भानुशाली
नई दिल्ली:

अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee ) देश के एक बड़े नेता, प्रसिद्ध कवि, लेखक, उत्कृष्ट वक्ता, राजनीतिज्ञ और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री थे. अब विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने देश के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी की एपिक लाइफ पर फिल्म बनाने के लिए हाथ मिलाया है.विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने भारत के बेस्ट सेलिंग बुक, '3 टाइम प्राइम मिनिस्टर' के अधिकार हासिल कर लिए हैं.. फिल्म 'मैं रहूं या ना रहूं, ये देश रहना चाहिए - अटल' जो  पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' का एक नाटकीय रूपांतरण है, जिसे प्रसिद्ध लेखक उल्लेख एन पी ने लिखा है.

निर्माता विनोद भानुशाली कहते हैं “मैं अपनी पूरी लाइफ में अटल जी का सबसे बड़ा प्रशंसक रहा हूं. जो एक जन्मजात नेता,उत्कृष्ट राजनेता और दूरदर्शी थे. हमारे राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय है और यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड उनकी विरासत को सिल्वर स्क्रीन पर ला रहा है."

निर्माता संदीप सिंह ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी  भारतीय इतिहास के महानतम नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपने शब्दों से दुश्मनों का दिल जीता था. उन्होंने राष्ट्र का नेतृत्व किया और प्रगतिशील भारत का प्रिंट तैयार किया. एक फिल्म निर्माता होने के नाते, मुझे लगता है कि सिनेमा ऐसी अनकही कहानियों को प्रस्तुत करने का सबसे अच्छा माध्यम है, जो न केवल उनकी राजनीतिक विचारधाराओं पर प्रकाश डालेगी, बल्कि उनके मानवीय और काव्यात्मक पहलुओं को भी उजागर करेगी. अपने इन गुणों के कारण वह सबसे प्रिय "विपक्ष का नेता" और भारत के सबसे प्रगतिशील प्रधानमंत्री थे."

Advertisement

फिल्म के निर्माता जल्द ही फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर की घोषणा करेंगे. फिल्म की शूटिंग 2023 के शुरुआत में शुरू की जाएगी. फिल्म भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती पर रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel? सुनिए इस ख़ास बातचीत में