जब सोहा अली खान ने कश्मीरी पंडित कुणाल खेमू से की शादी, तब मम्मी शर्मिला ने दी बेटी को ये सलाह, आपका रिश्ता...

हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोहा ने अपनी मां शर्मिला टैगोर की शादी को लेकर दी गई एक सलाह के बारे में बताया. इस बातचीत के दौरान सोहा अपनी करीबी दोस्त नेहा धूपिया के साथ देखी गईं. नेहा और सोहा सालों से अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने अपनी-अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के वक्त सोहा अली खान को मां शर्मिला टैगोर ने दी थी ये एक सलाह
नई दिल्ली:

सोहा अली खान ने जनवरी 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी. उनकी अब एक बेटी है, जिसका नाम इनाया खेमू है.  हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोहा ने अपनी मां शर्मिला टैगोर की शादी को लेकर दी गई एक सलाह के बारे में बताया. इस बातचीत के दौरान सोहा अपनी करीबी दोस्त नेहा धूपिया के साथ देखी गईं. नेहा और सोहा सालों से अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने अपनी-अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की.

नेहा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ इस बातचीत में खुलासा किया कि सोहा ने उन्हें यह सलाह तब दी थी जब उनकी शादी अंगद बेदी से हुई थी. उन्होंने कहा, "जब मेरी शादी हुई, तो सोहा ने मुझसे कहा था, 'याद रखना पुरुषों का इगो बहुत नाज़ुक होता है. इसलिए सोच-समझकर बोलो.'"

मां ने कहा- इस बात का रखना ध्यान

सोहा ने खुलासा किया कि यह सलाह उनकी मां शर्मिला टैगोर ने उन्हें दी थी. सोहा ने कहा, "मेरी मां ने मुझसे कहा था कि एक महिला को पुरुष के इगो का और एक पुरुष को महिला की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऐसा कर पाते हैं, तो आपका रिश्ता लंबे समय तक चलेगा." हालांकि, उन्होंने आगे कहा, "बेशक, आज लोग कह सकते हैं कि महिलाओं में भी अहंकार होता है और पुरुषों में भी भावनाएं होती हैं, और यह सही भी है. लेकिन मुझे लगता है कि यह नेक इरादे से दी गई सलाह थी. शादियां चुनौतीपूर्ण होती हैं, और ऐसे दोस्तों का होना सुकून देता है जिन पर आप भरोसा कर सकें."

Advertisement

इसी बातचीत में, सोहा ने शर्मिला टैगोर के कामकाजी मां होने के बारे में भी बात की. मंसूर अली खान पटौदी (टाइगर पटौदी) से शादी करने और बच्चे होने के बाद भी शर्मीला ने काम करना जारी रखा. सोहा न कहा, "कभी-कभी, मेरी मां हफ़्तों तक मेरे भाई से नहीं मिलती थीं. और फिर, वह उसे सुलाने के लिए घर भागती थीं और वह कहता था, 'मुझे तुम्हारी ज़रूरत नहीं है. मुझे अभी तुम्हारी ज़रूरत नहीं है' क्योंकि वह भी अपसेड रहता था. फिर वह इस बात को लेकर तनाव में रहती कि वह अपने बच्चों के साथ कम समय बिता पा रही हैं. हालांकि बाद में सब ठीक हो जाता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Badminton खेलते वक्त 16 साल के बच्चे की Current लगने से मौत, CCTV में कैद हुई घटना