9 फिल्मों की रिलीज के डर से टली इस फिल्म की डेट! 2 दिन पहले मेकर्स के फैसले से फैंस को होगी निराशा! 

7 मार्च को 9 फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसके चलते क्राइम इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर ‘अस्थराम’ की रिलीज डेट 2 दिन पहले मेकर्स ने पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
asthram release date अस्थराम की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन
नई दिल्ली:

निर्देशक अरविंद राजगोपाल की क्राइम इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर ‘अस्थराम' की रिलीज अब पोस्टपोन कर दी गई है, इसके निर्माताओं ने बुधवार को घोषणा की. फिल्म में एक्टर शाम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 7 मार्च को रिलीज होने वाली थी और फिल्म की टीम ने शुक्रवार को रिलीज से पहले मीडिया को फिल्म की स्क्रीनिंग करने की हद तक कोशिश की थी. हालांकि, इस वीकेंड नौ फिल्मों की रिलीज तय होने के कारण फिल्म के निर्माताओं को लगा कि उन्हें अपनी फिल्म को दिखाने के लिए पर्याप्त संख्या में स्क्रीन नहीं मिल पा रही हैं। इसलिए, उन्होंने अब अपनी फिल्म की रिलीज को स्थगित करने का विकल्प चुना है. 

इस फिल्म ने तब चर्चा बटोरी जब इसके तमिलनाडु थिएट्रिकल राइट्स फाइव स्टार द्वारा खरीदे गए, जो एक ड्रिस्टब्यूशन हाउस है जो अपनी हालिया फिल्मों जैसे 'पार्किंग', 'महाराजा' और 'गरुड़न' की सफलता से उत्साहित है.  बेस्ट मूवीज धना शनमुगमनी द्वारा निर्मित यह फिल्म एक क्राइम-इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर है. इसमें एक्टर शाम मुख्य भूमिका में हैं और मॉडल से एक्ट्रेस बनी निरंजनी मुख्य भूमिका में हैं.

इस फिल्म में शाम एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसकी शूटिंग 30 दिनों तक चेन्नई और कोडईकनाल के आकर्षक स्थानों पर की गई है. यह फिल्म एक रोमांचक और मनोरंजक थ्रिलर है, जिसकी कहानी जेगन एम.एस. ने लिखी है. फिल्म में निजालगल रवि, अरौल डी शंकर और जीवा रवि जैसे बहुमुखी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे, साथ ही रंजीत डीएसएम नामक एक नए कलाकार भी नजर आएंगे. 

फिल्म में एक मजबूत टेक्निकल टीम है. ‘ऐरा', ‘8 थोट्टाकल' और ‘बोम्मई नयागी' में अपने काम के लिए मशहूर सुंदरमूर्ति ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया है, जिसकी सिनेमैटोग्राफी कल्याण ने की है, जो फिल्म ‘जैक्सन दुरई' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. बूपथी, जिन्होंने पहले ‘इरुधि सुत्रु' और ‘सोरारई पोटरु' जैसी प्रशंसित फिल्मों में एसोसिएट एडिटर के रूप में काम किया है, फिल्म के संपादक हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: जीविका दीदी+GST बिहार में जीत की गारंटी | GST New Rates