Asia Cup 2023: भारत ही नहीं दुनियाभर में धूम मचा रही सनी देओल की गदर 2 पर जहां भारत और पाकिस्तान के लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है तो वहीं अब इससे जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है, जो है कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में सनी देओल नजर आएंगे, जिसका ऐलान तारा सिंह ने एक वीडियो के जरिए किया है. वहीं फैंस इस पर रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के ट्विटर पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें गदर 2 एक्टर सनी देओल नजर आ रहे हैं. क्लिप में देओल को IND बनाम PAK एशिया कप 2023 मैच को गदर ट्विस्ट देते हुए देखा जा सकता है क्योंकि वह ऑन-फील्ड एक्शन शुरू होते ही फिल्म का केंद्रीय किरदार तारा सिंह बनने की बात करते दिख रहे हैं.
वीडियो में सनी देओल कहते हैं, ''एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सनी देओल रहते हैं, लेकिन ये जबरदस्त मुकाबला शुरू होते ही मैं तारा सिंह बन जाऊंगा. अगर इस मैच में गदर मचाना है तो आओ टीम इंडिया के लिए हाथ उठाओ. मैन इन ब्लू का जोश बढ़ाओ.''
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरु होगा, जिसमें पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे. वहीं भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 2 सितंबर को होगा, जिसे लेकर सनी देओल की वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.