‘सन ऑफ सरदार’ के निर्देशक अश्विनी धीर के बेटे की कार दुर्घटना में मौत

फिल्म निर्माता-निर्देशक अश्विनी धीर के बेटे जलज धीर की मुंबई में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. बता दें, घटना 23 नवंबर की सुबह विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अश्विनी धीर के बेटे का निधन
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता-निर्देशक अश्विनी धीर के बेटे जलज धीर की मुंबई में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. बता दें, घटना 23 नवंबर की सुबह विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई. उनके बेटे जलज धीर 18 साल का था. जलज धीर अपने तीन दोस्तों साहिल मेधा, सार्थ कौशिक और जेडन जिमी के साथ ड्राइव पर निकले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे और शराब के नशे में थे, तभी सहारा स्टार होटल के पास उनका वाहन से नियंत्रण हट गया. कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार दुर्घटना का शिकार हो गई.

अश्विनी का बेटा कथित तौर पर अपने दोस्तों के साथ नहीं जाना चाहता था, लेकिन दोस्तों के जोर देने के बाद वह उनके साथ जाने को तैयार हो गया. साहिल और जेदान को मामूली चोट आई, जबकि पिछली सीट पर बैठे जलज और सार्थ को गंभीर चोट आई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया और दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई.

शुरुआत में जलज को जोगेश्वरी ईस्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेदान की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जलज का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को किया गया. जानकारी के अनुसार जब यह दुर्घटना हुई उस वक्त अश्विनी धीर आईएफएफआई में अपनी नई फिल्म ‘हिसाब बराबर' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए गोवा में थे.

Advertisement

अश्विनी धीर निर्देशक-निर्माता के साथ पटकथा लेखक भी हैं. धीर को ‘लापतागंज', ​​‘चिड़िया घर', ‘नीली छतरी वाले', ‘पीटरसन हिल', ‘खटमल ए इश्क', ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है' और ‘हम आपके हैं इन लॉज' जैसे टेलीविजन शो काम के लिए भी जाना जाता है. धीर ने ‘वन टू थ्री', ‘अतिथि तुम कब जाओगे', अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार' और ‘गेस्ट इन लंदन' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Rain Update | Dehradun में भारी बारिश से हाहाकार, कई लोग फंसे | Weather News
Topics mentioned in this article