आशुतोष राणा का धांसू अंदाज, अरण्यक में महादेव डोगरा बन रची रहस्य-रोमांच की दुनिया

आशुतोष अपने शानदार किरदार और एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं. अब वह नेटफ्लिक्स सीरीज 'अरण्यक' में नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'अरण्यक' से आशुतोष राणा का कैरेक्टर वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

आशुतोष राणा अपने शानदार किरदार और एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं. अब वह नेटफ्लिक्स सीरीज 'अरण्यक' में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स ने आशुतोष राणा का कैरेक्टर वीडियो रिलीज किया है. वेब सीरीज में आशुतोष महादेव डोगरा का किरदार निभा रहे हैं और एक बार फिर उनकी आवाज के जरिये कहानी के रोमांच को महसूस किया जा सकता है. इस वीडियो में आशुतोष राणा को रहस्यमय अंदाज में बातें करते हुए देखा जा सकता है. आशुतोष राणा को इस तरह के किरदारों के लिए पहचाना जाता है और वह एक बार रहस्य की दुनिया को गढ़ने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. 

रमेश सिप्पी की कंपनी ने ये वेब सीरीज बनाने के लिए रॉयकपूर फिल्म्स से हाथ मिलाया है. विनय वाइकुल के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘अरण्यक' के लेखक हैं चारुदत्त आचार्य. इस नेटफ्लिक्स वेब सीरीज से रवीना टंडन ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं जबकि इस सीरीज में उनके अलावा जाकिर हुसैन और परमब्रत चट्टोपाध्याय भी नजर आएंगे. लेकिन आशुतोष राणा का अंदाज हमेशा से ही फैन्स को पसंद आता है, देखना यह है कि इस बार वह किस तरह का रहस्य और रोमांच की दुनिया बनाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest