एक बदनाम आश्रम की बबीता ने कह डाली दिल की बात, बोलीं- आश्रम में करना चाहती हूं राजनीति

आश्रम की बबीता जी यानी कि त्रिधा चौधरी ने इस किरदार को निभाने में सामने आई चुनौतियों का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
त्रिधा चौधरी ने आश्रम के सफर पर की बात
नई दिल्ली:

एक बदनाम आश्रम सीजन-3 पार्ट-2 फाइनली अमेजन पर फ्री स्ट्रीमिंग के लिए आ चुकी है. ये सीरीज शक्ति, बदला, नियंत्रण और विश्वासघात की मनोरंजक कहानी को आगे बढ़ाता है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता प्रकाश झा के डायरेक्शन में बना ये अध्याय आश्रम के अंदर नाटक को और तेजी से बढ़ाता है क्योंकि त्रिधा चौधरी की बबीता, बॉबी देओल के बाबा निराला के साथ धोखे और चालाकी के खेल में आगे बढ़ती है. उनके साथ, क्राइम ड्रामा में दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, अदिति पोहनकर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता सहित कई शानदार कलाकार भी हैं. 

बबीता के किरदार को शानदार तरीके से पेश करने वाली त्रिधा चौधरी, कैरेक्टर के डेवलपमेंट उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करती हैं. सीजन 1 से सीजन 3 तक हम उसे एक कॉम्पलेक्स, ग्रे पर्सनैलिटी से लेकर अंधकार के किनारे पर डगमगाते हुए बाबा के प्रभाव में आत्मसमर्पण करते हुए देखते हैं. लेकिन जब ऐसा लगता है कि वह पूरी तरह से खो गई है तो अंदर से एक बदलाव शुरू होता है. अपने पति को खोने के अलावा  कई विनाशकारी नुकसानों को झेलने के बाद बबीता को अहसास होता है कि वह जिस शक्ति पर भरोसा कर सकती है, वह केवल उसके भीतर है. आश्रम में अपनी जगह बनाने की उसकी भूख उसे आगे बढ़ाती है.

एक एक्टर के तौर पर इस डेवलपमेंट ने मेरे लिए उसके सफर को बेहद दिलचस्प बना दिया. एक चुनौती से ज्यादा, यह कुछ ऐसा था जिसे मैंने पूरे दिल से अपनाया." बबीता के सफर को किस दिशा में देखती हैं, इस पर चर्चा करते हुए, त्रिधा ने कहा, "मैं आने वाले सीजन में बबीता को बाबा के दाहिने हाथ से परे और भी देखना पसंद करूंगी. मैं उसे आश्रम की राजनीति के केंद्र में कदम रखते हुए और इसकी शक्ति को नया रूप देते हुए, बबीता को और भी अहम और आधिकारिक किरदार देते हुए देखती हूं." एक बदनाम आश्रम सीजन 3 भाग 2 अब विशेष रूप से अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीमिंग कर रहा है जो मोबाइल पर अपने ऐप, अमेजॉन के शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और कनेक्टेड टीवी के मीडियम से अवेलेबल है.

Featured Video Of The Day
Lunar Eclipse: क्यों खास है 'Blood Moon' वाला Chandra Grahan?Bharat Ki Baat Batata Hoon |Syed Suhail