23 साल पहले 'अशोका' से शाहरुख खान के साथ डेब्यू करके छा गई थीं ये एक्ट्रेस, अब 42 साल की उम्र में देख पहचानना होगा मुश्किल

ऋषिता भट्ट 42 साल की हो चुकी हैं लेकिन कोई भी उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. ऋषिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'अशोका' से शाहरुख खान के साथ डेब्यू करके छा गई थीं ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की 23 साल पहले आई फिल्म अशोका सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, राहुल देव, डैनी डेन्जोंगपा और ऋषिता भट्ट अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म की कास्ट के साथ इसकी कहानी भी जबरदस्त थी जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था. इस फिल्म से ऋषिता ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. खास बात ये है कि पहली ही फिल्म में ऋषिता ने शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाया था और फिल्म हिट हो गई थी. इस फिल्म को कई साल हो चुके हैं और कास्ट भी पूरी तरह से बदल चुकी है. किसी को भी पहचानना आसान नहीं है. सबके लुक एक दम बदल गए हैं.

ऋषिता भट्ट 42 साल की हो चुकी हैं और आज भी वो फिटनेस के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप.

लुक देखकर दीवाने हुए फैंस

ऋषिता का ये लुक देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. वो उनके पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं दूसरे ने लिखा- शानदार लग रही हैं. एक ने लिखा- आँखों मे तेरा ही चेहरा.....छपा हुआ है दिल दिमाग मे. फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट करने से नहीं रुक रहे हैं. ऋषिता ने फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो आखिरी बार वेब सीरीज द चार्जशीट में नजर आईं थीं. इसके बाद से किसी फिल्म या सीरीज में वो नजर नहीं आई हैं. हालांकि ऋषिता पब्लिक इवेंट में अक्सर स्पॉट हो जाती हैं.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Featured Video Of The Day
Virat का 85वां शतक! लेकिन NZ से 41 रन हार, सीरीज गंवाई | IND Vs NZ ODI | Cricket News | Virat Kohli
Topics mentioned in this article