VIDEO: देश के पहले रैपर थे अशोक कुमार, रवीना टंडन ने दिखाया रैप ट्रैक तो फैंस बोले- हर फन में माहिर थे दादामुनी

देश के पहले रैपर मशहूर एक्टर अशोक कुमार हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अशोक कुमार के एक रैप वीडियो शेयर की, जिसे देख कर फैंस हैरान रह गए. हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अशोक कुमार के एक रैप वीडियो शेयर की, जिसे देख कर फैंस हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश के पहले रैपर थे अशोक कुमार
नई दिल्ली:

रैप का क्रेज इन दिनों लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. बादशाह, रफ्तार, हनी सिंह जैसे रैपर्स ने दुनिया भर में अपने फन से नाम कमाया. रैप को लेकर फिल्म भी बन चुकी है. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘गल्ली बॉय' को फैंस ने काफी पसंद किया. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि मौजूदा दौर में ही नहीं इससे पहले भी रैप को काफी पसंद किया जाता था और देश के पहले रैपर मशहूर एक्टर अशोक कुमार हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अशोक कुमार के एक रैप वीडियो शेयर की, जिसे देख कर फैंस हैरान रह गए.

वीडियो में अशोक कुमार रैप करते दिख रहे हैं. दिवंगत अशोक कुमार (Ashok Kumar Video)  बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी थे. उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए हैं. उनका गाया हुआ आज ‘रेलगाड़ी छुक छुक छुक' आज भी लोगों को काफी पसंद है. रवीना टंडन ने हाल ही में अशोक कुमार को याद किया और उनका एक पुराना और अनदेखा वीडियो फैंस के साथ शेयर किया. रवीना टंडन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अशोक कुमार एक इवेंट में ‘रेलगाड़ी छुक छुक छुक' रैप गाते हुए दिख रहे हैं. रैप में वह उस दौर की व्यवस्था और रुपए के गिरने के बारे में बात करते दिख रहे हैं. उनके बगल में म्यूजिशियन खड़े हैं. 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में दादा मुनि एक सांस में गाते दिख रहे हैं. 

रवीना टंडन ने अशोक कुमार के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए दादा मुनि अशोक कुमार को पहला रैपर बताया है. रवीना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सच में इस वीडियो ने मुझे बचपन के दिनों की याद दिला दी.” इस वीडियो को अबतक 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 
 

Featured Video Of The Day
Moradabad Police Encounter: UP के Moradabad में बदमाशों के साथ एनकाउंटर, दो आरोपी गिरफ्तार