अशोक कुमार की नातिन अनुराधा पटेल एक समय रह चुकी हैं स्टार एक्ट्रेस, रेखा की सहेली बन कर हुई थीं मशहूर 

अशोक कुमार यानी दादामुनी बॉलीवुड के शुरूआती दशक के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे.  उनका नाम गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. कम ही लोगो को पता होगा कि अशोक कुमार की नातिन ने भी फिल्मों में डेब्यू किया था. उन्होंने कुछ फिल्में भी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुराधा 1984 में आई फिल्म उत्सव में दिखी थीं
नई दिल्ली:

अशोक कुमार यानी दादामुनी बॉलीवुड के शुरूआती दशक के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे. अशोक कुमार ने बतौर हीरो इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और लंबे समय तक उन्होंने फिल्मों काम किया. हीरो से लेकर, भाई-दोस्त और बाद में पिता के रोल में नजर आए. उनका नाम गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. एक समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार थे और आज भी फैंस उनके बारे में जानना-सुनना पसंद करते हैं. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि अशोक कुमार की नातिन ने भी फिल्मों में डेब्यू किया था. उन्होंने कुछ हिट फिल्में भी की. दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया, लेकिन जल्द ही उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

दुल्हन के लिबास में सजी यह एक्ट्रेस और कोई नहीं अशोक कुमार की नातिन अनुराधा हैं. यह कई यादगार फिल्मों और गानों में नजर आईं. जिसे आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं. रिश्ते में कियारा आडवाणी इनकी भांजी लगती हैं. वहीं यह लोकप्रिय एक्टर की नातिन और बेटी है. पति भी टीवी के लोकप्रिय एक्टर हैं. एक समय इस एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती को फिल्मों में इतना पसंद किया गया था कि रेखा को इस एक्ट्रेस ने टक्कर दिया था.

अनुराधा की मां भारती जाफरी थीं. भारती ने कियारा आडवाणी के नाना सईद जाफरी से दूसरी शादी की थी. इस रिश्ते से वह कियारा की नानी लगती थीं. अनुराधा 1984 में आई फिल्म उत्सव में एक्ट्रेस रेखा की सहेली के रोल में दिखीं और इस फिल्म से उन्हें बड़ी कामयाबी मिली. फैंस ने उन्हें इस फिल्म में काफी पसंद किया. इस फिल्म में दोनों पर फिल्माया गया एक गाना मन क्यों बहका रे बहका काफी फेमस हुआ था. यह गाना आज भी पसंद किया जाता है. 


बाद में उन्होंने शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया. 10 साल तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद अनुराधा आयशा, जाने तू या जाने ना और रेडी जैसी फिल्मों में साइड रोल में दिखीं. अब अनुराधा मुंबई में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट चलाती हैं. 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence मुस्लिम वोटबैंक के पीछे कौन? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon