बिजनेसमैन और भारतपे के फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस 18 के एक एपिसोड के दौरान एक्टर सलमान खान के उनके बारे में किए गए कमेंट्स का जवाब दिया. पिछले साल शो में मेहमान के तौर पर आए अशनीर ने शनिवार (1 फरवरी) को एनआईटी कुरुक्षेत्र में एक इवेंट के दौरान इस मामले पर बात की. उन्होंने सलमान के साथ अपनी बातचीत को "ड्रामा" बताया और एक्टर पर उन्हें ना जानने का झूठा दावा करने का आरोप लगाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अशनीर को यह कहते हुए देखा जा सकता है, "फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उन्होंने. मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया. अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं. मैं आपका नाम भी नहीं जानता. अरे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?"
ग्रोवर ने आगे कहा, "और एक बात मैं बता देता हूं. तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए. मैं कंपनी चलाता था. सब कुछ मेरे जरिए ही होता था."
जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि सलमान खान को 2019 में भारतपे के चेहरे के रूप में लाया गया था. उस वक्त अशनीर ग्रोवर कंपनी का लीड कर रहे थे. हालांकि, 2023 में वागेहरा वागेहरा पॉडकास्ट में ग्रोवर ने खुलासा किया कि सलमान की टीम ने उन्हें दूसरी बातों के अलावा एक्टर के साथ एक तस्वीर लेने से मना कर दिया.
बिग बॉस 18 में सलमान ने इन दावों का जवाब देते हुए कहा, "मुझे इन सब के बारे में बुरा नहीं लगता. यह सिर्फ इतना है कि जब आप किसी व्यक्ति के बारे में किसी को गलत धारणा देते हैं तो वह सही नहीं होता. बाद में यह आपको ही नुकसान पहुंचाएगा." उन्होंने आगे कहा, "मुझे अभी पता चला कि आप आ रहे हैं. मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था. लेकिन जब आपकी वो वीडियो देखी थी तो आपका शकल मेरे सामने आया था."