- यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में एक्ट्रेस एली अवराम के साथ कथित तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
- आशीष चंचलानी महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले हैं और उनकी यूट्यूब चैनल पर करीब तीस मिलियन फॉलोअर्स हैं.
- उन्होंने छह महीने में 130 किलो से 90 किलो वजन घटाकर अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर ध्यान दिया है.
यूट्यूबर आशीष चंचलानी हाल ही में चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने एक्ट्रेस एली अवराम के साथ रिश्ता कंफर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक तस्वीर में वह एली अवराम को गोद में उठाए दिखे. जबकि एक्ट्रेस के हाथों में ढेर सारे गुलाब नजर आ रहे हैं और दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, "आखिरकार". इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पोस्ट से पहले आशीष चंचलानी अपने यूट्यूब वीडियो और सब्सक्राइबर से लेकर वजन घटाने को लेकर चर्चा में रहे. वहीं नेटवर्थ की बात की जाए तो वह करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
द वाइन गाय के रुप में फेमस हैं आशीष चंचलानी
यूट्यूबर आशीष चंचलानी को यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. वह इंडियन टीवी शोज पर पैरोडी वीडियो बनाते हैं. महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले आशीष का जन्म 8 दिसंबर, 1993 को हुआ. बचपन में, अपने सिंधी पिता अनिल चंचलानी के सिंगल-स्क्रीन थिएटर में बॉलीवुड फ़िल्में देखकर उनमें एक्टिंग के प्रति खींचे चले गए. अशोक-अनिल मल्टीप्लेक्स नाम के इस पारिवारिक बिजनेस में उनकी मां फाइनेंशियल एनालिस्ट के रूप में कार्यरत थीं. चंचलानी की बहन मुस्कान भी यूट्यूबर हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
40 किलो वजन घटाकर आशीष चंचलानी ने किया हैरान
वीडियो क्रिएटर और एक्टर आशीष चंचलानी पिछले दिनों सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने केवल 6 महीने में 40 किलो वजन घटाया. जबकि उनका पहले वजन 130 किलो थी. वहीं अब वह 90 किलो पर आ गए हैं और एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे हैं.
आशीष चंचलानी का नेटवर्थ और प्रॉपर्टी
नेटवर्थ की बात करें तो आशीष की कुल संपत्ति 2025 में 29 करोड़ आंकी गई है. जबकि यूट्यूब के जरिए उनकी महीने की 14 से 20 लाख रुपए की कमाई होती है. जबकि विज्ञापनों, इवेंट्स और लाइव कॉन्सर्ट के जरिए उनकी कमाई भी बढ़ जाती है. आशीष का उल्हास नजर में एक आलीशान घर है. जबकि 1.7 लाख की रॉय एनफील्ड थंडरबर्ड 350सीसी, 36 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर और 8 लाख की मारुति सुजुकी डिजायर उनके पास है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आशीष जल्द ही सुपरनैचुरल थ्रिलर "एकाकी" के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण पेश करेगी.