आशीष चंचलानी ने पहले किया प्यार का इजहार! अब खुद को बताया एली अवराम का स्पॉट बॉय, वीडियो देख फैंस बोले- अब बता दो...

आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ शेयर किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "आखिरकार हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे!"- 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashish Chanchlani Elli Avram: एली अवराम के साथ आशीष चंचलानी का नया वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम ने सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक पोस्ट और वीडियो शेयर कर अपने रिश्ते की पुष्टि की है.
  • आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें दोनों क्रीम कलर की विंटर आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए.
  • दोनों की डेटिंग की अफवाहें इस साल की शुरुआत में फैली थीं और फरवरी में आयोजित एले लिस्ट 2025 इवेंट में दोनों को साथ देखा गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम ने पिछले शनिवार को अपनी रोमांटिक पोस्ट से सभी को चौंका दिया था, जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा,"आखिरकार हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे." क्लिप में आशीष और एली स्टाइलिश क्रीम कलर की विंटर आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आशीष अभिनेत्री से पूछते हैं, "सब कुछ ठीक है मैम?" इसके बाद आशीष कहते हैं, मैं आशीष आपका स्पॉटबॉय. अगर आपको किसी चीज की जरूरत हो, तो मुझे बता देना."

पोस्ट शेयर करने के बाद आशीष के फैंस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, आशीष के चाहने वालों ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर के इमोजी शेयर किए. एक यूजर्स ने कमेंट किया,"भैया भाभी", एक और ने लिखा, "प्यारी जोड़ी". किसी ने टिप्पणी में लिखा था, "अब बता दो गाने का नाम?"

Advertisement

इससे पहले यूट्यूबर आशीष और एली ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में आशीष एली अवराम को गोद में उठाए दिखे. एली अवराम ने हाथ में फूल लिया था. दोनों मुस्कुरा रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, "फाइनली".

Advertisement

आशीष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग को लेकर इस साल की शुरुआत में अफवाहें फैली थी. दोनों को फरवरी में आयोजित एले लिस्ट 2025 इवेंट में साथ देखा गया था. दोनों इस इवेंट में साथ नजर आए थे.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें, एली फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आई थीं. इससे पहले वह 2023 में 'गणपथ' और 2022 में 'गुडबॉय' में दिखी थीं. वहीं, आशीष जल्द ही सुपरनैचुरल थ्रिलर "एकाकी" के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण होगी. एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली "एकाकी" में काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hyderabad Crime: 'भीड़ के भेड़िये' Police के Bodycam में क़ैद | Womens Safety | Shubhankar Mishra