Aryan Khan के निर्देशन की पहली वेब सीरीज का नाम होगा 'स्टारडम', पढ़ें शाहरुख खान के बेटे के डेब्यू प्रोजेक्ट के डिटेल्स

Aryan Khan Debut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डेब्यू करने जा रहे हैं. वह एक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं. पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Aryan Khan Debut: आर्यन खान बनाने जा रहे हैं वेब सीरीज
नई दिल्ली:

आर्यन खान के डेब्यू को लेकर कोई सॉलिड न्यूज आने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. यह तो पहले  ही साफ हो चुका था कि शाहरुख खान के बेटे (Shah Rukh Khan Son) आर्यन खान एक्टिंग में करियर नहीं बनाने वाले. बल्कि वह डायरेक्शन क अंजाम देंगे. इस तरह उनके प्रोजेक्ट का ऐलान हो गया है. इस तरह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लेखन और निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो आर्यन खान के निर्देशन में बनने वाली सीरीज का टाइटल सामने आ चुका है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन तले बनने जा रही आर्यन खान के डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट का नाम 'स्टारडम' होगा जो फिल्म इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर सेट होगी.

आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' 6 एपिसोड वाली वेब सीरीज होगी. ये सीरीज फिलहाल अपने प्रोडक्शन फेज में है और इसके इसी साल फ्लोर्स पर जाने की उम्मीद है. इसके अलावा आर्यन खान ने हाल ही में एक एड फिल्म शूट की है जिसमें उन्हें अपने पिता शाहरुख खान को डायरेक्ट करने का मौका मिला. इस तरह यह विज्ञापन सुर्खियों में बना हुआ है. हालांकि द लॉयन किंग में आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ मिलकर हिंदी डबिंग भी कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News