VIDEO: पहली बार अनन्या पांडे संग हंसते-खिलखिलाते और मस्ती में बात करते दिखे आर्यन खान, लोग बोले- अजूबा हो गया

आर्यन खान की छवि लोगों के बीच एक एंग्री यंग मैन की बन गई है. जब भी आर्यन की तस्वीरें वायरल होती हैं तो लोग यही सवाल पूछते हैं कि आर्यन कभी हंसते क्यों नहीं. आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अनन्या पांडे संग हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनन्या पांडे-आर्यन खान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. आर्यन की अभी से ही एक बड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उन्हें फिल्मों में देखने को बेताब है. आर्यन खान से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर झट से वायरल हो जाता है. इसी क्रम में आर्यन के एक और वीडियो ने हंगामा मचा दिया है. गौरतलब है कि आर्यन खान की छवि लोगों के बीच एक एंग्री यंग मैन की बन गई है. जब भी आर्यन की तस्वीरें वायरल होती हैं तो लोग यही सवाल पूछते हैं कि आर्यन कभी हंसते क्यों नहीं. अगर आपके मन में भी ये ख्याल आया है तो आज का वीडियो देख आप यकीनन हैरान होने वाले हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये थ्रोबैक वीडियो किसी मैच के दैरान का लग रहा है, जिसे देखने अनन्या पांडे और आर्यन पहुंचे हैं. दोनों एक साथ बैठे हैं और वीडियो में आर्यन अनन्या से जमकर बातें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आर्यन का मूड काफी अच्छा लग रहा है और उनके चेहरे पर स्माइल भी देखी जा सकती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की इस पर ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं आई हैं. वीडियो को 5 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आर्यन यहां बहुत खुश दिख रहा है". तो एक अन्य ने लिखा है, "क्या मैंने उसके चेहरे पर खुशी देखी?". एक और ने लिखा है, "अब वो लोग कहां हैं जो कहते हैं कि आर्यन अनन्या को इग्नोर करता है". एक और यूजर ने लिखा है, "पहली बार हंसते हुए देखा". इस तरह से इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को Koimoi के पेज से शेयर किया गया है.

Advertisement

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Canada Election Results 2025: लिबरल और कंजर्वेटिव मे कांटे की टक्कर, बहुमत पर फंस सकता है पेंच