आर्यन खान ने टीवी एक्ट्रेस रौशनी वालिया के साथ की पार्टी, चेहरे पर नहीं दिखी खुशी तो फैन्स बोले- यह हंसता कब है

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं आर्यन के बारे में जानने को फैन्स भी बेताब नजर आते हैं. आर्यन खान अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए भी स्पॉट होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आर्यन खान ने रौशनी वालिया के साथ की पार्टी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं आर्यन के बारे में जानने को फैन्स भी बेताब नजर आते हैं. आर्यन खान अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए भी स्पॉट होते हैं. हाल ही में आर्यन को टीवी एक्ट्रेस रौशनी वालिया के साथ पार्टी करते हुए देखा गया, जिसकी कुछ तस्वीरें अब छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में आर्यन हमेशा की तरह बहुत गंभीर नजर आए, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

पहली फोटो में आप रौशनी को आर्यन के साथ ब्लैक कलर की ड्रेस में पोज देते हुए देख सकते हैं. वहीं इस दौरान आर्यन का लुक बहुत ही कैजुअल है. इसके बाद रौशनी को उनकी दोस्त जारा खान के साथ भी देखा गया. एक अन्य फोटो में भी आर्यन खान सेल्फी में नजर आए. इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम आर शेयर करते हुए रौशनी ने कैप्शन में लिखा है, "अबाउट लास्ट नाइट". इसी के साथ फोटोज में रौशनी ने आर्यन के लिकर ब्रांड D'YAVOL को भी टैग किया. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने फोटोज पर कमेंट कर लिखा है, "ये हंसता कब है". एक अन्य ने लिखा है, "यार आर्यन मुझे हमेशा ऐसा क्यों लगता है जैसे इसको कोई इंट्रेस्ट ही नहीं है किसी चीज में". तो वहीं एक और लिखते हैं, "कोई इसे मुस्कुराना सिखाओ". एक और ने लिखा है, "पूरे संसार का सुख एक तरफ...आर्यन के चेहरे का दुख एक तरफ". इस तरह से लोगों के ढेरों रिएक्शन इस पोस्ट पर आए हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article